Latest Posts

राजस्थान: समाज के मसीहा बनकर उभरे अमीन कागजी

हफ़ीज़ पठान

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

राजस्थान की राजधानी जयपुर के किशन पोल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक अमीन कागजी की लोकप्रियता इन दिनों सर चढ़कर बोल रहीं हैं। विधायक के रूप में अमीन कागजी अल्पसंख्यक समुदाय की भावनाओं के अनुरूप खरा उतरने में सफल हो रहे हैं क्षेत्र में भाजपा के पिछले शासनकाल मुस्लिम समुदाय बहुल इलाकों के साथ विकास जेसे कार्यों में जमकर भेदभाव बरता जाता था भाजपा के जन प्रतिनिधि विकास के कामो के लिए आनेवाले मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा वोट नहीं देने का उलाहना देते हुए समाज की हर जायज़ मांग को भी वोट बैंक की राजनीति से जोड़कर नजर अंदाज करते रहे हैं। भाजपा के लिए चुनाव जिताने में मुस्लिम समुदाय के वोट काटू बिकाऊ निर्दलीय प्रत्याशी भी कुछ पैसे के बल पर अपने ही समाज के उम्मीदवारों को हराने का काम करते रहे हैं। समाज की सामाजिक चेतना ने इस बार राजधानी जयपुर में कांग्रेस के दोनों मुस्लिम उम्मीदवारों को चुनाव जिताने में में ही समाज का भला समझा इस कारण भाजपा द्वारा खड़े निर्दलीय उम्मीदवार अपनी वोट काटने की क्षमता खो बैठे।

अमीन काग़ज़ी

शिक्षा से पिछड़े समाज को वोट की और शिक्षा की ताकत समझा कर राजनीति की मुख्यधारा में शामिल करना काफी मुश्किल काम होता है राजधानी जयपुर में विकास से वंचित समाज का पुलिस प्रशासन द्वारा उत्पीड़न होना आम बात थी आज आपनी हर छोटी-बड़ी समस्या को लेकर बेधड़क समाज के लोग विधायक अमीन कागजी के पास चले आते हैं तत्काल समस्या का समाधान मिलने से समाज के लोगों का मनोबल बढ़ रहा है। समाज के लोगों की बोद्धिक क्षमता को पहचान कर उनके अनुसार बात करना उन्हें उनकी क्षमता अनुसार समझाने की कला अमीन कागजी को समकालीन नेताओं में सबसे अलग करती है. समाज की सामुहिक चेतना का विकास करने में निःसंदेह अमीन कागजी के कुशल नेतृत्व का बड़ा योगदान है.

विधायक अमीन कागजी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ

आज सम्पूर्ण किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में विकास की गंगा बह रही है यंहा गोरतलब होगा कि गत पन्द्रह वर्ष से किशनपोल विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के मोहनलाल गुप्ता विधायक रहे उन्होंने कभी भी मुस्लिम समुदाय बहुल इलाकों में विकास की और जोर नहीं दिया लम्बे समय से उपेक्षित क्षेत्र में जर्जर सीवर लाइन पेयजल लाइन बदली जा चुकी हैं हाई मास्ट लाइटों से किशनपोल विधानसभा क्षेत्र जगमगा रहा है। किसी भी समाज की पृगती में शिक्षा व्यापार रोजगार महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है आज शोषण मुक्त व्यवस्था के कारण समाज के सभी वर्गों का समुचित विकास हो रहा है। इसके लिए राज्य सरकार के साथ शिक्षित सुयोग्य जन प्रतिनिधि यो का गहरा योगदान है विधायक के रूप में अमीन कागजी का कार्यकाल समाज के सभी वर्गों का पसंद आ रहा है।

आज भाजपा की केंद्रीय सरकार की जनविरोधी नीतियों से समाज में भयंकर बैचेनी निराशा का भाव बना हुआ है पकोड़ा रोजगार गाय गोबर हिन्दू मुस्लिम नफरत की राजनीति करने वाले सत्तारूढ़ भाजपा जनप्रतिनिधियों के दिमागी दिवालियापन के बीच अमीन कागजी जेसे जन प्रतिनिधि का विकास के लिए समर्पित होता देख ना सुकून देता है नफरत की राजनीति ने समाज में अनेक घरों चिराग बुझाऐ है तो अनेक नोजवानो को हत्यारा बना जेल पहुंचाया है नागरिक अधिकार विहीन जनता को अराजक भीड़मे बदलने बालों और विकास करने वाले नेताओं में अब जनता फ़र्क समझने लगी है जनता के लिए शिक्षा चिकित्सा का शासकीय लाभ दिलाने वाले नेता के रूप में अमीन कागजी का भविष्य काफी उज्जवल है।