अमेरिकी यूनिवर्सिटी में हुआ राबह ख़ान का चयन, मिलेगी 65 लाख रुपये की स्कॉलरशिप

बागपतः बागपत के चांदीनगर में रटौल की पुत्री का अमेरिका के नेब्रास्का ओमाहा यूनिवर्सिटी मे चयन हुआ है। यूनिवर्सिटी की ओर से बागपत की राबह खान को 65 लाख की स्कॉलरशिप भी दी जाएगी। बेटी के चयन से कस्बे में खुशी की लहर दौड़ गयी है। रटौल निवासी शाहिद अली की पुत्री राबह खान का अमेरिका की यूनिवर्सिटी मे चयन होने पर खुशी का माहौल है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जागरण की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ रटौल निवासी राबह खान का अमेरिकन यूनिवर्सिटी में चयन हुआ है, जिसे अमेरिका की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी ऑफ़ नेब्रास्का ओमाहा में चयन हुआ है। राबह ने बताया की उनका चयन ड्यूल डिग्री प्रोग्राम मास्टर इन कम्युनिटी एंड रीजनल प्लानिंग एंड मास्टर इन पब्लिक हेल्थ प्लानिंग डिग्री में हुआ है। इस प्रोग्राम के तहत उनकी यूनिवर्सिटी फीस, हेल्थ इंस्युरेन्स और मासिक स्कालरशिप का वहन यूनिवर्सिटी ऑफ़ नेब्रास्का द्वारा किया जाएगा।

सफलता का श्रेय

राबह ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता को दिया। राबह खान के पिता नोएडा और रटौल दोनों जगह रहते है। बेटी के चयन से रटौल कस्बे मे खुशी का माहौल है। कस्बावासी मिठाई बाटने के साथ ही स्वजनों को शुभकामनाएं दे रहे हैं।

40 छात्र छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किए

वहीं बागपत के अमीनगर सराय कस्बे में स्थित इन्द्रप्रस्थ कालेज में बुधवार को बीएड द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन का वितरण किया गया। मुख्य अतिथि ऋषभ देव शर्मा ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बीएड द्वितीय वर्ष के 40 छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन का वितरण किया गया। स्मार्ट फोन पाकर खुशी से झूम उठे। ऋषभ देव शर्मा ने कहा कि आज के समय मे स्मार्ट फोन की आवश्यकता बढ़ गई है। इसके जितने फायदे है नुकसान भी उतने ही है। हमे स्मार्ट फोन का सही प्रयोग करना है। आजकल की युवा पीढ़ी, छोटे बच्चे इसे बहुतायात में प्रयोग कर रहे है, जिसके दुष्परिणाम भी सामने दिखाई देते है। इसलिए सही पर सही प्रयोग कर आगे बढे़। कार्यक्रम में जगत सिंह ढाका, रामगोपाल शर्मा, छोटेलाल यादव, नरेंद्र सिंह, अनुज यादव, मनोज कुकरेती, राजकुमार, सोनू आदि उपस्थित रहे।