PSL 2023: WWW… शाहीन अफ़रीदी ने बरपाया क़हर, आग उगलती यार्कर से मचाई तबाही

पीएसएल 2023 (PSL 2023) में मंगलवार को क्वेटा ग्लैडिएटर्स बनाम लाहौर कलंदर्स (LHQ Vs QTG) के बीच मैच हुआशाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) की टीम लाहौर कलंदर्स ने यह मैच 63 रनों से जीत लिया हैकप्तान अफरीदी की गेंदबाजी की काफी चर्चा हो रही हैउन्होंने 4 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट झटकेसोशल मीडिया पर उनकी यॉर्कर डिलीवरी के वीडियो शेयर हो रहे हैंहालांकि पाकिस्तान के स्टार पेसर मैच के दौरान अपने अच्छे व्यवहार की वजह से भी काफी तारीफ पा रहे हैंउन्होंने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में खास तौर पर हारिस रउफ की तारीफ की जबकि इस मुकाबले में रउफ ने 3 ओवर में 43 रन लुटा दिए थे

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

छा गई Shaheen Afridi की यॉर्कर 

शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) की गिनती इस दौर के बेहतरीन गेंदबाजों में होती हैपीएसएल में क्वेटा ग्लैडिएटर्स के खिलाफ उनकी पेस देखने लायक थीउन्होंने 4 ओवर में 5.50 की इकोनॉमी से 22 रन दिए और 3 अहम विकेट झटके

शाहीन अफरीदी के व्यवहार ने भी जीता दिल
मैच में खासे महंगे साबित हुए हारिस रउफ को आखिरी ओवर से पहले अफरीदी ने गले लगाया. फैंस को उनका व्यवहार बहुत पसंद आया है और इसे अच्छे कप्तान का उदाहरण बताया.