PSL 2023: रिज़वान ने ठोका तूफ़ानी शतक, 64 गेंदों पर खेली विस्फोटक पारी, लगाए 14 छक्के-चौके

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2023) में 11वां मुक़ाबला मुल्तान सुल्तान और कराची किंग्स के बीच खेला गयाइस मैच में मुल्तान सुल्तान के कप्तान मोहम्मद रिज़वान (Mohammad Rizwan) ने आतिशी बल्लेबाज़ी करते हुए शतकीय पारी खेलीरिज़वान का पीएसएल में यह पहला शतक हैउनकी शानदार बल्लेबाज़ी के दम मुल्तान सुल्तान ने 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 196 रन बनाए.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

रिज़वान और मसूद ने दी ठोस शुरूआत

कराची किंग्स के आमंत्रण पर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी मुल्तान सुल्तान के लिए सलामी बल्लेबाज़ी शान मसूद (Shan Masood) और कप्तान  मोहम्मद रिज़वान (Mohammad Rizwan)  ने ठोस शुरूआत कीदोनों ने पहले विकेट के लिए 62 गेंदों पर 85 रन जोड़ेइस बीच मसूद 51 रन बनाकर आउट हुएउन्होंने अपनी पारी में 33 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके और एक छक्का लगाया.

Mohammad Rizwan ने ठोका पहला शतक

दूसरी तरफ़ टीम के कप्तान रिज़वान ने आतिशी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 60 गेंदों पर अपना शतक पूरा कियाउन्होंने पारी के 19वें ओवर में आकिफ जावेद पर लगातार दो छक्के लगाएइस ओवर में 19 रन बनाते हुए उन्होंने अपना स्कोर सौ के पार पहुँचाया  यह उनका टी20 में पहला शतक हैरिज़वान ने 64 गेंदों  पर 110 रन बनाएजिसमें उन्होंने 10 चौके और 4 छक्के लगाएवह आख़िर तक नाबाद रहे.

PSL 2023: WWW… शाहीन अफ़रीदी ने बरपाया क़हर, आग उगलती यार्कर से मचाई तबाही