लुधियाना: बीते दिनों भाजपा से निष्कासित कर दिए गए नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल की ओर से इस्लाम धर्म के आखरी नबी ﷺ की शान में की गई गुस्ताखी के बाद से दुनिया भर के मुस्लमान लगातार अपनी नाराजगी का इजहार कर रहे है. पंजाब भर में भी शाही इमाम मौलाना मुहम्मद उस्मान रहमानी लुधियानवी के आह्वान पर आज सभी शहरों और कस्बों में दोनो दोषियों के खिलाफ रोष प्रदर्शन कर भारत सरकार से उनकी गिरफ्तारी की मांग की गई.
लुधियाना की ऐतिहासिक जामा मस्जिद के सामने भी आज जुम्मे की नमाज के बाद मजलिस अहरार इस्लाम हिंद की ओर से जोरदार रोष प्रदर्शन किया और नूपुर शर्मा व नवीन जिंदल का पुतला फूंका गया। इस अवसर पर संबोधन करते हुए मजलिस अहरार इस्लाम हिंद के अध्यक्ष व शाही इमाम पंजाब मौलाना मुहम्मद उस्मान रहमानी लुधियानवी ने कहा कि नबी ﷺ में जर्रा बराबर भी गुस्ताखी बर्दाश्त नहीं की जा सकती जबकि यहां तो भाजपा की निष्कसित प्रवक्ता नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल ने शर्म की सारी हदें ही पार कर दी।
शाही इमाम ने कहा कि दुनिया इस मामले में विभिन्न देशों में बार-बार मुसलमानों को आजमा चुकी है और हर बार यह स्पष्ट हुआ है कि मुसलमानों को अपने नबी ﷺ की शान अपनी जान मॉल और हर चीज से ज्यादा प्यारी है। शाही इमाम पंजाब मौलाना उस्मान ने कहा कि शर्म की बात है कि अभी तक दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है यह पक्षपात है सरकार को चाहिए की अपना काम निरपक्ष होकर करे।
शाही इमाम ने कहा कि जो लोग भी ऐसा कर रहे हैं और समझते हैं कि वो मुसलमानो को डरा या धमका सकते है तो यह उनकी बहुत बड़ी गलत फहमी है। उन्होने कहा की प्यारे नबी ﷺ ने हमें प्यार और सभी को बराबरी व सम्मान देने की शिक्षा दी है जो गंदी सोच और जुबान के मालिक हैं वो इस्लाम और नबी ﷺ के खिलाफ नाओजबिल्लाह टिप्पणी करते हैं लेकिन कभी भी कोई मुस्लामन किसी के धर्म के खिलाफ कुछ नहीं कह सकता क्योंकि यह हमारी संस्कृती का हिस्सा नहीं है।
शाही इमाम पंजाब मौलाना मुहम्मद उस्मान रहमानी लुधियानवी ने कहा कि देश में नफरत की राजनीति लंबी नहीं चलने वाली देश के लोग इसको हमेशा नकारते आए हैं और नकारते रहेंगे। शाही इमाम ने कहा कि इस्लाम और मुसलमानो के खिलाफ झूठ का जितना मर्जी प्रचार किया जाए इससे सच छुपने वाला नहीं है। इस मौके पर लुधियाना के मुसलमानों की ओर से शाही इमाम पंजाब मौलाना मुहम्मद उस्मान रहमानी लुधियानवी की अगुवाई में भारत के राष्ट्रपति माननीय रामनाथ कोविंद के नाम एक मांग पत्र लुधियाना के एडीसी जरनल राहुल चबा को सौंपा गया।
राज्य के सभी शहरों में हुए रोष प्रदर्शन
पंजाब के दीनी मरकज जामा मस्जिद लुधियाना की ओर से जारी पै्रस रिलीज के अनुसार पंजाब भर में मालेरकोटला, लुधियाना सहित एक सौ से अधिक जगह पर भाजपा के निष्कासित प्रवक्ता नुपूर शर्मा व नवीन जिंदल के खिलाफ कानूनी कारवाई की मांग को लेकर पुतले फूंक कर रोष प्रदर्शन हुए, जिनमें जामा मस्जिद अमृतसर, फगवाड़ा गऊ शाला रोड, जालंधर, नवांशहर, गुरदासपुर, पठानकोट, तरनतारन, कपूरथला, करतारपुर, नकोदर, होशियारपुर, मुकेरियां, दसूआ, रूपनगर, मोहाली, मोरिंडा, खरड़, डेराबस्सी, बनूड़, राजपुरा, पटियाला, नाभा, सुनाम, खनौरी, दिड़बा, पातड़ा, संगरूर, धूरी, अहमदगढ़, अमरगढ़, फतेहगढ़ साहिब, अमलोह, गोबिंदगढ़, खन्ना, समराला, जगराओं, मोगा, अजीतवाल, बरनाला, बठिंडा, मुक्तसर, फिरोजपुर, अबोहर, मानसा, बुढलाडा, भवानीगढ़, घन्नौर, साहनेवाल, आनंदपुर साहिब की मस्जिदों के अलावा लुधियाना की भी सभी मस्जिदे वर्णनयोग है।