मुंबई: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमती धातुओं में नरमी के बीच घरेलू स्तर पर सरकार द्वारा पीली धातु पर आयात शुल्क में बढोतरी किये जाने के साथ ही रुपये में जारी गिरावट का असर अब भी कीमती धातुओं पर दिख रहा है जहां दोनों प्रमुख धातुओं में तेजी बनी हुयी है।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना हाजिर 0.64 प्रतिशत टूटकर 1797.58 डॉलर प्रति औंस पर रहा जबकि अमेरिकी सोना वायदा 0.35 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1805.20 डॉलर प्रति औंस पर रहा। इस दौरान चाँदी 1.20 प्रतिशत टूटकर 19.71 डॉलर प्रति औंस बोली गयी।
घरेलू स्तर पर देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स में सोना 50 रुपये की बढ़त के साथ 52172 रुपये प्रति दस ग्राम पर और सोना मिनी 78 रुपये चढ़़कर 52214 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। इस दौरान चाँदी 33 रुपये बढ़कर 58521 रुपये प्रति किलोग्राम पर और चाँदी मिनी 75 रुपये चमककर 58943 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही।