नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 में होने हैं, लेकिन पीस पार्टी अभी से चुनावों की तैयारी में जुटी हुई है। इसी क्रम में पीस पार्टी उत्तर प्रदेश में फिर से संगठन को ज़िंदा कर रही है, और नई कार्यकारणी का गठन कर रही है। बीते रोज़ पीस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता इंजीनियर शादाब चौहान पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बाग़पत पहुंचे। जहां उन्होंने राशिद राव को मंडल अध्यक्ष, माजिद को जिलाध्यक्ष, मुक़ील अलीम को जिला प्रवक्ता घोषित किया।
इस अवसर पर शादाब चौहान ने कहा कि पीस पार्टी छोटे प्रदेशों की पक्षधर है, इसलिये उत्तर प्रदेश को चार हिस्सों में बांटकर अलग नए प्रदेश के गठन करने की मांग करती है। उन्होंने कहा कि सर्वविदित है कि छोटे राज्यों ने बड़े राज्यों के मुक़ाबले ज्यादा विकास किया है। इसलिये उत्तर प्रदेश को चार हिस्सो में बांटा जाए। शादाब चौहान ने कहा कि बाग़पत हमेशा से राजनीतिक उपेक्षा का शिकार हुआ है, क्षेत्र में विकास नहीं हो पाया, देश की राजधानी से मिला होने के बावजूद भी बाग़पत के लोग विकास के लिये तरसते रहे। शादाब ने कहा कि पीस पार्टी इस क्षेत्र में उद्योग के लिये, फैक्ट्रियों के लिये रास्ते हमवार करेगी, साथ ही अगर राज्य में उनकी पार्टी सरकार में शामिल होती है, तो शराब पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया जाएगा।
उन्होनें कहा कि साल 2022 में जब पीस पार्टी सरकार में शामिल होगी, तो ऐसे उपेक्षित क्षेत्रों में उद्योगधंधों को बढ़ावा दिया जाएगा, ताकि इन क्षेत्रों से बड़े शहरों की ओर होने वाला पलायन रुक सके। शादाब चौहान ने कहा कि हमारी पार्टी जब सरकार में शामिल रहेगी तो प्रदेश के नागरिकों को निःशुल्क मिनरल वाटर उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि वे बीमारियों से दूर रह सकें। इतना ही नहीं हमारी सरकार में किसानों की तमाम समस्याओं का समाधान कर दिया जाएगा, उन्हें उनकी फसलों का उचित मूल्य दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि सूबे में उनकी पार्टी सरकार में शामिल रही तो राज्य में संपूर्ण शिक्षा की योजना चलाई जाएगी, साथ ही किसानों की फसलों का भुगतान हाथों हाथ किया जाएगा।
पीस पार्टी के प्रवक्ता ने कहा कि मौजूदा सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है। यह सरकार ग़रीबों पर अत्याचार कर रही है, और प्रदेश पर एक जाति विशेष का कब्ज़ा हो गया है। उन्होंने कहा कि आज बुनकर समाज के साथ इस सरकार ने अन्याय की हद कर दी है, एक तो लॉकडाउन की वजह से लोगों के रोजगार छिन गए, ऊपर से बुनकरों को फ्लैट रेट से बिजली न देने का फैसला प्रदेश के मजदूरों की रोज़ी रोटी छीनने जैसा है। पीस पार्टी के प्रवक्ता के साथ पीस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव खुर्शीद आलम अहारवी, प्रदेश महासचिव भूरे निडोरी, मंडल प्रवक्ता हाजी नाज़िम आदि भी मौजूद रहे।