आगरा पहुंचे यूपी प्रभारी मोहम्मद इरफान, पीस पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया ज़ोरदार स्वागत

लखनऊ: पीस पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी मोहम्मद इरफान आज आगरा पहुंचे जहां उनका पीस पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। बता दें कि यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पीस पार्टी ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। पीस पार्टी द्वारा उत्तर प्रदेश में संगठन विस्तार का कार्य है तेजी से जारी है। इसी क्रम में आज भी पार्टी के प्रभारी मोहम्मद इरफान आगरा पहुंचे थे। इस दौरान मोहम्मद इरफान ने कहा कि पीस पार्टी 2022 का चुनाव अकेले अपने दम पर लड़ेगी,और उत्तर प्रदेश में कोई भी सरकार पीस पार्टी के बगैर नहीं बन पाएगी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मोहम्मद इरफान ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जंगलराज है। यूपी सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है, चाहे रोजगार देने का मामला हो चाहे किसानों का मामला हो, चाहे कानून व्यवस्था का मामला हो। हर मोर्चे पर यूपी सरकार विफल रही है। इरफान ने कहा कि किसान यूरिया के लिए त्रस्त हैं ऊपर से मनमाने बिजली के बिल भेजकर किसानो और गरीबों का उत्पीडन किया जा रहा है। पीस पार्टी के नेता ने कहा कि जो विपक्षी नेता इस सरकार की जन विरोधी नीतियों की आलोचना करता है उस पर फर्जी मुकदमे लाद कर उसे जेल भेज दिया जाता है। ऐसा ही पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर अयूब साहब के साथ किया गया है। जिन्हें यूपी सरकार ने जेल में बंद किया हुआ है।

इस दौरान पीस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता इंजीनियर शादाब चौहान ने कहा कि पीस पार्टी शांति न्याय और भाईचारे में विश्वास रखती है और हर तरह के उत्पीड़न के खिलाफ पीस पार्टी आवाज बुलंद करती है। लेकिन मौजूदा सरकार असहमति की आवाजों का गला घोट रही है। उन्होंने कहा कि अगर कोई पत्रकार सरकार की आलोचना करता है तो उसे फर्जी मुकदमों में फंसाया जाता है। अगर कोई नेता सरकार की आलोचना करता है तो उसे भी फर्जी मुकदमों में फंसाया जाता है। शादाब ने कहा कि यह सरकार लोकतांत्रिक तरीके से जरूर चुनी गई है लेकिन इसकी कार्यप्रणाली तानाशाही की तर्ज पर है। 2022 में उत्तर प्रदेश की जनता भाजपा की इस सरकार को यूपी से उखाड़ फेंकेगी।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में जो कृषि सुधार अधिनियम बनाया है वह किसानों के खिलाफ है। बल्कि किसान को उसके ही खेत में गुलाम बनाने की योजना है। शादाब चौहान ने कहा कि जिस तरह ब्रिटिश शासन में नील की खेती का विरोध गांधी जी द्वारा किया गया था उसी तरह पीस पार्टी केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए कृषि सुधार अधिनियम का विरोध करती है, और करती रहेगी शादाब ने कहा कि लोकतांत्रिक तरीके से क्या गया क्रोध लोकतंत्र को मजबूत करता है। इस दौरान दक्षिण पश्चिम अध्यक्ष डाॅक्टर जहांगीर अल्वी, महानगर अध्यक्ष शमशेर, प्रदेश सचिव मुर्ताज़ा पाशा क़ादरी, आगरा जिलाध्यक्ष मेघ सिंह सोलंकी, निसार, बंटी आदि उपस्थित रहे।