पीस पार्टी प्रभारी का दावा, ‘2022 में हम सरकार में शामिल होकर यूपी में लागू करेंगे शराबबंदी

नई दिल्ली/नोएडा: उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपना संगठन मजबूत करने में लगी पीस पार्टी शहर-शहर जाकर लोगों को पार्टी से जोड़ रही है और पार्टी की कार्यकारिणी भी गठित कर रही है। इसी क्रम में नोएडा स्थित प्रेस क्लब में पीस पार्टी की प्रेस कांफ्रेंस हुई। इस प्रेस वार्ता को पीस पार्टी के यूपी प्रभारी प्रभारी इंजीनियर इरफान ने संबोधित किया। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने बताया कि शिवराज पवार को पश्चिम उत्तर प्रदेश का अध्यक्ष और अली शेर ककराला को नोएडा का महानगर अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। साथ ही सुरेंद्र पाल नागर को बुंदेलखंड का महासचिव एवं संजय गुर्जर को राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता घोषित किया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पीस पार्टी के नेता ने पत्रकारो को जानकारी देते हुए कहा कि साल 2022 के विधानसभा चुनाव में पीस पार्टी 250 सीटों पर मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी। उन्होंने बताया कि 2022 में बनने वाली सरकार पीस पार्टी के बिना नहीं बन पाएगी। मोहम्मद इरफान ने कहा कि जब पीस पार्टी उत्तर प्रदेश कि सरकार में भागीदार बनेगी तो राज्य में शराब को पूरी तरह प्रतिबंधित किया जाएगा और यूपी की जनता को मुफ्त मिनरल वाटर दिया जाएगा ताकि जनता बीमारियों से दूर रहे।

मोहम्मद इरफान ने कहा कि पीस पार्टी किसानों मजदूरों बुनकरों युवाओं की लड़ाई के साथ साथ उत्तर प्रदेश को चार भागों में बांटने की लड़ाई भी लड़ेगी। उन्होंने तर्क दिया कि छोटे राज्य अधिक विकास करते हैं और छोटे राज्यों के पास संसाधनों की भी कमी नहीं होती इसलिए उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य का संपूर्ण विकास तभी संभव है जब यूपी को चार भागों में बांट दिया जाए।

प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पीस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता इंजीनियर शादाब चौहान ने दलित ईसाइयों एवं दलित मुसलमानों को आरक्षण दिए जाने की मांग की। उन्होंने सवाल किया कि मुस्लिम व ईसाई दलित नहीं होगा क्या यही न्याय है? आखिर सवाल तो पूछना पड़ेगा कि क्यों सविधान या न्याय रक्षक बनने वाले लोगों ने 341 के खिलाफ आज तक क्यों आंदोलन नहीं किया क्या ? क्या यह आर्टिकल 14 बराबरी के अधिकार के खिलाफ नहीं है? लेकिन अब संपूर्ण न्याय की बात होगी

इस दौरान पीस पार्टी के पदाधिकारियों का गुर्जर समाज के लोगों द्वारा पगड़ी एंव माला पहनाकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर पीस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव खुर्शीद आलम प्रदेश महासचिव भूरे निडोरी प्रदेश उपाध्यक्ष फारुख मेवाती आदि भी उपस्थित रहे।