नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नये संसद भवन की आधारशिला रखी। पीएम मोदी ने इस मौके पर आयोजित एक समारोह में भूमि पूजन के बाद अपराह्न एक बजकर 11 मिनट पर नये संसद भवन की आधारशिला रखी। इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय मंत्रिमंडल के कई वरिष्ठ सदस्य तथा बड़ी संख्या में सांसद मौजूद थे।
नये संसद भवन का निर्माण 2022 तक पूरा होना है। देश की आजादी के 75वें वर्ष में नये भवन में बैठक शुरू होगी। नया संसद भवन आधुनिक तकनीक से लैस होगा। इसमें सुरक्षा के लिए अत्याधुनिक उपकरण लगे होंगे। साथ ही भविष्य को ध्यान में रखते हुये लोकसभा और राज्यसभा कक्षों में सदस्यों के लिए सीटों की संख्या भी बढ़ाई जायेगी।
पीस पार्टी ने साधा निशाना
नए संसद भवन की इमारत की डिज़ाई पर पीस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता इंजीनियर शादाब चौहान ने निशाना साधा है। उन्होंने इस इमारत के डिजाईन को इलुमिनाती के चिन्ह का नाम दिया है। शादाब ने ट्वीट करके कहा कि किसान ठंड में सड़कों पर आंदोलन के लिए मजबूर है और झूठा चौकीदार इलुमिनाटी के निशान की तरह दिखने वाली पार्लियामेंट का उद्घाटन कर रहा है यह व्यक्ति हिंदुस्तान के अन्नदाता का सम्मान नहीं कर सकता तो कैसा देशभक्त है?
पीस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने आज़म ख़ान को लेकर समाजवादी पार्टी पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जनता देख रही है कि किस प्रकार मुसलमानों का वोट लेने के लिए सिर्फ नाटक किया जाता है अन्यथा सिर्फ इन्हें न कोई प्रेम आज़म जी से है ना किसी और से है इसका जवाब 2022 में जनता अवश्य देगी.