बुंदेलखंड में पीस पार्टी की दस्तक, भारतीय वीर दल का पीस पार्टी में हुआ विलय

झांसी/लखनऊः पीस पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी इंजीनियर इरफान आज बुंदेलखंड पहुंचे। झांसी में कार्यकर्ताओं के एक कार्यक्रम में शिरकत करते हुए उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड के लोगों के साथ अन्याय हुआ है। बुंदेलखंड का जीवन स्तर आज भी 19 वीं सदी के जैसा है। उन्होंने कहा कि पीस पार्टी बुंदेलखंड का विकास कराने के लिये वचनबद्ध है। पीस पार्टी प्रभारी की मौजूदगी में ही बुंदेलखंड के भारतीय वीर दल का पीस पार्टी में विलय किया गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इंजीनियर इरफान ने कहा कि दिल्ली और बुंदेलखंड में लगभग सो वर्षों का फर्क है। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि प्रदेश में मानवतावादी सरकार बने, जो राज्य में बिना किसी क्षेत्रीय भेदभाव के कार्य करे। लेकिन अभी तक यूपी में बनने वाली तमाम सरकारों ने बुंदेलखंड के साथ अन्याय किया है, बुंदेलखंड विकास की दौड़ में पिछड़ता गया, और इतना पिछड़ा कि यहां के लोगों का जीवन स्तर 19 वीं के लोगों जैसा प्रतीत होता है।

पीस पार्टी प्रभारी ने कहा कि 2022 पीस पार्टी अगर सरकार में शामिल होती है तो बुंदेलखंड के लिये विशेष पैकेज दिया जाएगा, ताकि बुंदेलखंड को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जा सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी वर्गों को राजनीतिक भागीदारी दिए बिना संपूर्ण विकास की बात करना एक धोखा है। इंजनीयिर इरफान ने कहा कि पीस पार्टी नेतृत्वहीन रहे वर्गों को उनकी भागीदारी देगी। पीस पार्टी प्रभारी ने कहा कि गुर्जर, पाल, कुश्वाहा, और राजभर समाज को अभी तक किसी भी दल ने राजनीतिक नेतृत्व प्रदान नहीं किया। इसलिये पीस पार्टी राजनीतिक रूप से नेतृत्वहीन रहे इन वर्गों को नेतृत्व देगी।

इंजीनियर इरफान ने कहा कि पीस पार्टी का लक्ष्य यही है कि समाज के सभी वर्गों को समाजिक और राजनीतिक रूप से समान प्रतिनिधित्व मिले। उन्होंने कहा कि समाज के सभी वर्गों का विकास होगा, तो देश एंव प्रदेश का विकास खुद ब खुद हो जाएगा। उन्होंने कहा कि पीस पार्टी शांति, भाईचारा एंव संपूर्ण मानवता को न्याय देने की विचारधारा में विश्वास रखती है। इस अवसर पर मुख्य रूप से संजय गुर्जर, भूरे निडोरी, खुर्शीद अहारवी आदि उपस्थित रहे।