बलरामपुर के पीड़ित परिवार से मिला पीस पार्टी का प्रतिनिधिमंडल, दिलाया न्याय का भरौसा

लखनऊः पीस पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने बलरामपुर में दरिंदगी का शिकार हुई युवती के परिवार से मुलाक़ात की है। बलरापुर पहुंचे प्रतिनिधिमंडल में पीस पार्टी की तरफ से डॉक्टर अब्दुल मन्नान, डॉक्टर मसरूर आलम, अरबाब फारूक़, रियाज़ ख़ान, सादिक़ मलिक, मौजूद थे। पीस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मन्नान ने पीड़ित परिवार से मुलाक़ात करके उन्हें दिलाने का भरौसा दिलाया है। उन्होंने कहा कि पीस पार्टी इंसाफ़ की लड़ाई हमेशा लड़ेगी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

बता दें कि इससे पहले पीस पार्टी की तरफ एक प्रतिनिधिमंडल हाथरस भी भेजा गया था, लेकिन उसे पुलिस द्वारा पीड़िता के परिवार से मिलने से रोक दिया गया था। अब बलरामपुर में भेजे गए प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिवार को भरौसा दिया है कि न्याय की लड़ाई में पीस पार्टी उनके साथ है। डॉक्टर अब्दुल मन्नान ने कहा कि यूपी में अब क़ानून का नहीं बल्कि जंगलराज चल रहा है। उन्होंने कहा कि यूपी की मौजूदा सरकार अपराध रोकने में पूरी तरह विफल रही है।

बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार बीते कुछ महीनों से विपक्षी दलों के निशान पर है। सूबे में बढ़ते अपराध ने यूपी सरकार को विपक्ष के निशाने पर ला दिया है। कोरोनाकाल में यूपी सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगे हैं। पीस पार्टी के नेता अब्दुल मन्नन के मुताबिक़ यह सरकार पूरी तरह जनविरोधी नीतियों पर काम कर रही है। सरकार अपराध रोकने में नाकाम है, जबकि विपक्ष के नेताओं को पीड़ित परिवारों से मिलने, सांत्वना देने से भी रोका जाता है, उन्हें हिरासत में लिया जाता है।

जानकारी के लिये बता दें कि साल 2012 के विधानसभा चुनाव में चार सीटें पर जीत दर्ज करने वाली पीस पार्टी 2017 खाता भी नहीं खोल पाई थी। पीस पार्टी के यूपी प्रभारी मोहम्मद इरफान बताते हैं कि अब पीस पार्टी द्वारा संगठन विस्तार का काम तेजी से चल रहा है। उनकहा कहना है कि साल 2022 में पीस पार्टी अपने दम पर चुनाव लड़ेगी, और यूपी में बनने वाली किसी भी पार्टी की सरकार उनके बग़ैर नहीं बन पाएगी।