Latest Posts

सुरेश चव्हाणके के ख़िलाफ पीस पार्टी ने खोला मोर्चा

नई दिल्ली/लखनऊः विवादित न्यूज़ एंकर सुरेश चव्हाणके के ख़िलाफ पीस पार्टी ने मोर्चा खोल दिया है। पीस पार्टी ने मांग की है कि इस चैनल का लाईसेंस ज़ब्त किया जाए, और सुरेश चव्हाणके को समाज में नफरत फैलाने के जुर्म में जेल में डालना चाहिए. पीस पार्टी के प्रभारी मोहम्मद इरफान ने एक वीडियो जारी करके कहा कि सुरेश चव्हाणके अक्सर विवादित कार्यक्रम करता है, लेकिन इस बार इसने हदें पार कर दीं हैं, और भारत की सर्वोच्च परीक्षा पर ही निराधार आरोप लगा दिए हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

उन्होंने दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा सुरेश चव्हाणके के प्रोग्राम पर लगाई रोक पर अदालत का शुक्रिया अदा किया है। मोहम्मद इरफान ने कहा कि अदालत ने इस मामले में तुरंत संज्ञान लेकर प्रोग्राम को प्रसारित होने से रोका उसके लिये अदालत को धन्यवाद कहना चाहुंगा, यक़ीनन इससे लोगों का अदालत पर विश्वास और मज़बूत होगा।

देखें वीडियो

वहीं पीस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शादाब चौहान ने भी मांग की है कि सुदर्शन न्यूज़ चैनल का लाईसेंस ज़ब्त करके इसके एंकर सुरेश चव्हाणके को जेल में डालना चाहिए। शादाब ने कहा कि यह शख्स समाज के सद्धभाव के लिये खतरा है। उन्होंने कहा कि सुरेश चव्हाणके अक्सर संविधान विरोधी बातें करता है, लिहाज़ा इसके चैनल का लाईसेंस ज़ब्त किया जाना चाहिए।

बता दें कि सुदर्शन चैनल के विवादित एंकर सुरेश चव्हाणके ने यूपीएससी में उत्तीर्ण होने वाले मुसलमानों को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इस विवादित एंकर ने अपने प्रोग्राम के प्रोमो में कहा था कि सोचिए कि जामिया के जिहादी जब आपके जिलाधिकारी, और मंत्रालयों में सचिव बनेंगे तब क्या होगा। इस प्रोग्राम के प्रोमो पर आईएएस एसोसिएशन ने भी सुरेश चव्हाणके को फटकार लगाई है।