नई दिल्लीः जम्मू कश्मीर पुलिस की विशेष टीम (एसओजी) को एक बड़ी सफलता मिली है। जम्मू और कश्मीर पुलिस ने बुधवार को पाकिस्तान की खुफिया ऐजंसी आईएसआई ऐजेंट को गिरफ्तार किया है। यह शख्स पाकिस्तान की खुफिया ऐजंसी आईएसआई के लिये काम करता था। SSP जम्मू श्रीधर पाटिल ने पत्रकारों को बताया कि एक विशिष्ट इनपुट के आधार पर, जम्मू और कश्मीर पुलिस की विशेष टीम (एसओजी) ने एक ऑपरेशन शुरू किया और खुफिया एजेंसी के संचालक को महत्वपूर्ण सूचनाओं के आदान-प्रदान में शामिल एक व्यक्ति को हिरासत में लिया।
वह सीमा पार से लगातार संपर्क में था
जिस शख्स को पाकिस्तान के लिये जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उस शख्स की पहचान जम्मू के सांबा जिले के मूल निवासी पंकज शर्मा के रूप में हुई है। जो पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों के एक संचालक के रूप में काम कर रहा था और पिछले कुछ सालों से सीमा पार से लगातार संपर्क में था। एसएसपी जम्मू ने बताया कि इस अवधि के दौरान, उन्होंने पैसे के बदले में सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के माध्यम से जम्मू, सांबा और कठुआ जिलों के महत्वपूर्ण क्षेत्रों की तस्वीरें और वीडियो पाकिस्तान में अपने हैंडलर्स को भेजे थे।
पुलिस के मुताबिक़ पूछताछ के दौरान पंकज शर्मा ने राष्ट्रीय राजमार्गों पर संवेदनशील पुलों और सीमावर्ती क्षेत्रों सहित महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की महत्वपूर्ण जानकारियों को अपने पाकिस्तान के हैंडलर को देने में अपनी भागीदारी को स्वीकार किया है। एसएसपी जम्मू श्रीधर पाटिल और एसएसपी एसओजी जम्मू संदीप मेहता द्वारा संयुक्त रूप से किए गए ऑपरेशन की प्रारंभिक जांच में आरोपियों के दो बैंक खातों में कुछ भारी रक़म के लेनदेन का संकेत मिला है। अभी और बैंक खाते भी खंगाले जा रहे हैं। गिरफ्तार किए गए शख्स के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले में आगे की जांच चल रही है।