फलस्तीन संघर्षः इरफ़ान पठान बोले ‘अगर आपमें ज़रा भी इंसानियत है तो आप फलस्तीन में जो हो रहा है उसका’

नई दिल्लीः रमज़ान महीने के आख़िरी के जुमा के रोज़ से फलस्तीन  में जारी हिंसा पर भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रहे इरफान पठान ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने मानवता की दुहाई देते हुए कहा कि अगर आप में मानवता का लेश मात्र भी अंश है, आप इसका समर्थन नहीं करेंगे जो फिलस्तीन में हो रहा है। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि मानवता का एक मात्र देश है और वह है सम्पूर्ण विश्व।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

बता दें कि शुक्रवार को शुरु हुई इस हिंसा में अब तक कई लोगों की जान जा चुकी है। इस हिंसा में दो इजरायली मारे गए हैं जबकि फलस्तीन  की ओर से 26 लोगों की जान जा चुकी है। लेकिन इसके बावजूद अपनी ज़मीन को इज़रायल से आज़ाद कराने के लिये संघर्ष कर रहे फलस्तीनियों के हौसले पस्त नहीं हुए हैं। हालांकि बीती राज मस्जिद अल अक़्सा के इर्द गिर्द मौजूद पेड़ों को इजरायल सेना द्वारा आग के हवाले कर दिया गया था लेकिन फलस्तीन  की ओर से अभी तक संघर्ष जारी है।

इजरायल द्वारा फलस्तीनियों पर हुए इस हमले को मुस्लिम जगत में निंदा हो रही है। तुर्की के कई शहरों में इस हमले के विरोध में प्रदर्शन हुए हैं। वहीं भारत में भी मुस्लिम धर्म गुरुओं द्वारा इस हमले की निंदा की गई है। इतना ही नहीं सीपीआई (एम) द्वारा भी इस हमले की निंदा की गई है। अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने दोनों पक्षों से इन हमलों को बंद करने के लिए कहा है।

स्वरा ने इजरायल को बताया आतंकी

निहत्थे फलस्तीनियों पर बमबारी और गोलियां चलाने से नाराज़ बॉलीवुड की मशहूर फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने इजरायल को आतंकी देश बताया है। स्वरा ने लिखा कि ‘इजरायल एक रंगभेद करने वाला राष्ट्र है, इजरायल एक आतंकवादी राष्ट्र है, #AlAqsa #FreePalestine’।

 

उन्होंने एक अन्य ट्विट में लिखा- ‘#Palestine और फलस्तीनियों के लिए न्याय की पहल सिर्फ इस्लामिक पहन नहीं है… या फिर ये सिर्फ इस्लामिक होना नहीं चाहिए… ये सबसे पहले साम्राज्यवाद विरोधी, औपनिवेशिक विरोधी, रंगभेद विरोधी पहल है और इसलिए ये हम सभी के लिए चिंता का विषय होना चाहिए, नॉन मुस्लिम्स के लिए भी’।