ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने विवादित फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री को दिया झटका, रद्द किया कार्यक्रम

नई दिल्लीः विवादित मूवी ‘द कश्मीर फाइल्स’ के निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री का एक कार्यक्रम ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने रद्द कर दिया है। यूनिवर्सिटी की तरफ से 31 मई को उन्हें व्याख्यान के लिए बुलाया गया था लेकिन आखिरी वक्त पर इसे रद्द कर दिया गया। इसकी जानकारी खुद विवेक अग्निहोत्री सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। इसके साथ ही इस विवादित निर्देशक ने अपने फैंस से सपोर्ट की गुहार लगाते हुए यूनिवर्सिटी पर हिंदू फोबिया फैलाने का आरोप लगाया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मीडिया रिपोर्टे के मुताबिक यूनिवर्सिटी की तरफ से विवेक अग्निहोत्री को एक मेल प्राप्त हुआ जिसमें इस निर्देशक बताया गया कि गलती से दो बुकिंग हो गई थीं जिन्हें वो होस्ट नहीं कर पाएंगे। ऐसे में विवेक की बुकिंग को रद्द करके उन्हें एक जुलाई की तारीख दे दी गई। इस पर विवेक का कहना है कि उन्हें जान बूझकर ऐसी तारीख दी गई है जब यूनिवर्सिटी में कोई भी छात्र नहीं होगा। उन्होंने कहा कि ऐसे में कार्यक्रम रखने का मतलब ही नहीं था।

विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘हिंदूफोबिक ऑक्सफोर्ड यूनियन ने फिर एक बार हिंदू आवाज को दबा दिया। उन्होंने मेरा कार्यक्रम कैंसिल कर दिया लेकिन सच्चाई ये है कि उन्होंने हिंदुओं के नरसंहार के बारे में छात्रों को बताए जाने से रोक दिया है क्योंकि वहां हिंदू स्टूडेंट अल्पसंख्यक हैं। इस यूनियन का चुना गया प्रेसिडेंट एक पाकिस्तानी है।

विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट करके कहा है कि प्लीज उनके वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर किया जाए ताकि उन्हें इस मुश्किल लड़ाई में सपोर्ट मिल सके। डायरेक्टर ने केस फाइल करने की भी धमकी दी है। विवेक ने कहा कि उन्हें इस्लामोफोबिक कहा जाता है लेकिन क्या हजारों हिंदुओं को मारना हिंदुत्व विरोधी नहीं था? विवेक ने कहा कि उनका सच्चाई पर फिल्म बनाना लोगों को इस्लामोफोबिक लगा है।