जमीअत की प्राथमिकताओं में से एक है शोषितों और पीड़ितों की मदद करना : मौलाना हकीमुद्दीन कासमी

मुज़फ़्फ़रनगरः जमीअत उलमा हिन्द के राष्ट्रीय महासचिव मौलाना हकीमुद्दीन क़ासमी के नेतृत्व में जमीअत प्रतिनिधि मण्डल नगला राई जामिया अल हिदाया में पहुंचने पर प्रबन्धक मौलाना मूसा क़ासमी ने शॉल व बुकें देकर स्वागत किया। पता चला है कि शामली जिले के बनत निवासी 24 वर्षीय समीर अहमद स्थानीय डाटा सर्विस सेंटर पर आवश्यक आधार कार्ड बनवाने पहुंचा, जहाँ कोहनी लगने से एक लड़के के साथ विवाद हो गया, समीर की मां के अनुसार यह उसका सबसे बड़ा अपराध था, जिसके बाद समीर अहमद की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। समीर के ताऊ खालिद के मुताबिक 8 से 10 लड़कों ने उसे पीटा था, जिससे उसकी मौत हो गई. परिवारों का कहना है कि उनमें से कुछ कट्टरपंथी हिंदू संगठनों के नेताओं के करीबी हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

प्रतिनिधि मण्डल का  नेतृत्व कर रहे राष्ट्रीय महासचिव मौलाना हकीमुद्दीन क़ासमी ने कहा कि जमीअत का उद्देश्य ही पीड़ित,शोषित वर्ग के लिए सहायता देने का है,समीर के परिजनों को क़ानूनी मदद जमीअत करेगी, और समीर के परिवार वालों को इंसाफ दिलाया जाएगा। मौलाना क़ासमी ने अपने दौरे के दौरान जमीअत यूथ क्लब, जमीअत ओपन स्कूल सहित सभी प्रोग्रामो पर विस्तार से बताया।

जमीअत ओपन स्कूल के सम्बंध में उन्होंने कहा कि  यह हमारे मदरसों के छात्रों के लिए बहुत उपयोगी और प्रभावी होगा छात्र धार्मिक अध्ययन के साथ-साथ आधुनिक शिक्षा में महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त कर सकेंगे और उनके पास डिग्रियां भी होंगी जो बहुत उपयोगी होंगी। हाफ़िज़ मोहम्मद फुरकान असअदी  ने कहा कि अल्लाह के प्राणियों की सेवा करना इस्लाम के मूल लक्ष्यों में से एक है।

जमीअत यूथ क्लब के सचिव मौलाना कारी अहमद अब्दुल्ला ने कहा कि जमीअत यूथ क्लब का उद्देश्य युवाओं की प्रतिभा को उजागर करना और अपने देश और राष्ट्र ,समाज के लिए सेवा की भावना पैदा करना है. मौलाना मुहम्मद मूसा कासमी, प्रबंधक, जामिया अल हिदाया, जामिया नगर, नगला राई ने मेहमानों का शॉल और गुलदस्ता देकर स्वागत किया।

इस मौके पर उन्होंने अतिथियों को जामिया अल हिदा या की शैक्षणिक सरगर्मियों की जानकारी दी. मौलाना  अहसान कासमी प्रबंधक आयशा सिद्दीका लिल बनात , कारी शोएब आलम, जावेद आलम,मौलाना सलीम,मौलाना आलमगीर,हाफ़िज़ मौदूद उपस्थित रहे।