नई दिल्लीः दिल्ली में आम आदमी पार्टी द्वारा चलाए जा रहे “आपका विधायक, आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत ओखला में एक जनसभा का आयोजन किया गया। इस जनसभा में ओखला विधायक अमानतुल्लाह ख़ान ने बतौर मुख्य अतिथी के रूप में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने दिल्ली सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए पूर्व की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने दिल्ली पर लगातार 15 वर्षों तक शासन किया लेकिन इसके बावजूद दिल्ली के मुस्लिम इलाक़ों की सूरत नहीं बदली।
अमानतुल्लाह ख़ान ने कहा कि कांग्रेस सरकार में ओखला में पुलिस द्वारा फर्जी एनकाउंटर होते थे, लेकिन जब से दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार आई है, तभी से फर्जी एनकाउंटर का सिलसिला थमा है। उन्होंने कहा कि उनसे पहले के ओखला के विधायक जनता का काम नहीं करते थे, वे जनता को फिजूल के मुद्दों पर उलझाकर रखते थे, लेकिन उनके विधायक बनने के बाद जनता के कार्य किये जा रहे हैं। अब पुलिस किसी को परेशा नहीं करती, फर्जी तरीक़े से होने वाली गिरफ्तारियों पर भी पूरी तरह विराम लग चुका है, इसके अलावा अब यहां फर्जी एनकाउंटर भी नहीं होते।
बदल गई मुस्लिम बस्तियों की तस्वीर
ओखला विधायक अमातुल्लाह ख़ान ने कहा कि जब से दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार आई है तब से न सिर्फ मुस्लिम इलाक़ों बल्कि दिल्ली की भी सूरत बदल रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार आम आदमी के हित के लिये काम कर रही है। सरकार द्वारा किए जा रहे मौहल्ला क्लीनिक, फ्री बिजली, पानी फ्री जैसे क्रांतिकारी कार्यों ने आम आदमी के दिल में जगह बनाई है। उन्होंने कहा कि अभी म्यूनसिपल कॉर्पेशन में आम आदमी पार्टी की सरकार नहीं है, अगर आगामी एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी जीतती है तब दिल्ली को गुलज़ार बना दिया जाएगा।
अमानतुल्लाह ख़ान ने एमसीडी में भ्रष्टाचार का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि एमसीडी कर्मचारी आए दिन जनता को परेशना करते हैं, लेकिन सुविधाओं के नाम पर उनके पास कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि एमसीडी में आम आदमी पार्टी के काबिज़ होते ही एमसीडी को भी भ्रष्टाचार मुक्त बना दिया जाएगा। ओखला विधायक ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार में ओखला की सूरत बदल गई है। अमानतुल्लाह ख़ान ने कहा कि हमारी सरकार में यहां सीवर लाइन, पाइपाइलाइन बिछाई जा रही हैं, जबकि यह काम लगातार 15 वर्षों तक सत्ता में रही कांग्रेस के शासन में नहीं हो पाए।
अब ओखला के लोगों का पुलिस उत्पीड़न नहीं होता: इंजीनियर मोहम्मद जाबिर
“आपका विधायक, आपके द्वार” को संबोधित करते हुए वार्ड 102-S के अध्यक्ष इंजीनियर मोहम्मद जाबिर ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में ओखला, अबुल फज़ल, जामियानगर, शाहीनबाग़, बटला हाउस के लोगों का पुलिस द्वारा उत्पीड़न होता था, लेकिन जब से ओखला की जनता ने अमानतुल्लाह ख़ान को अपना विधायक चुना है तब से यह उत्पीड़न बंद हुआ है। इंजीनियर जाबिर ने कहा कि ओखला की अवाम को पुलिस के अत्याचार से आज़ादी मिली है। उन्होंने कहा कि अमानतुल्लाह ख़ान का जनता के प्रति जो समर्पण है उसी की बदौलत पुलिस अब बिना वजह किसी को परेशा नहीं करती।
इंजीनियर मोहम्मद जाबिर ने कहा कि दिल्ली नगर निगम में भाजपा की सरकार है, जब आम आदमी पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ एमसीडी में काबिज़ होगी तो दिल्ली साफ सफाई के मामले में भारत का पहला शहर होगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली की बस्तियों में जो गंदगी है उसी ज़िम्मेदार भाजपा है। इंजीनियर जाबिर ने कहा कि ओखला समेत दिल्ली की जनता ने आम आदमी पार्टी पर जो भरोसा जताया है वह भरोसा आगामी एमसीडी चुनाव में भी जताया तो एमसीडी से भाजपा को उखाड़ दिया जाएगा।