दोहा: ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर बढ़ते संकट के बीच ईरान के परमाणु समझौते को लेकर उसके और अमेरिका के बीच परोक्ष वार्ता बिना गतिरोध तोड़े समाप्त हो गई। ‘खलीज टाइम्स’ने गुरुवार को अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी।
कतर की राजधानी दोहा में इस वार्ता का आयोजन किया गया था, जो बिना किसी ठोस समाधान के दो दिनों बाद खत्म हो गई। इससे पहले, विएना में इसका आयोजन किया गया था लेकिन इस दौरान भी वार्ता से संबंधित अहम मुद्दों पर बात नहीं बनी थी।
इस बीच, ईरान ने परमाणु संयंत्रों की निगरानी कर रहे अंतरराष्ट्रीय परमाणु उर्जा एजेंसी (आईएईए) के निगरानी कैमरों को हटा दिया और अभी ईरान के पास परमाणु बम बनाने के लिए पर्याप्त यूरेनियम है।
ईरान और अमेरिका के बीच वार्ता का यह दौर भी आरोप-प्रत्यारोप के साथ खत्म हो गया। फिलहाल यह अस्पष्ट है कि अगले दौर की बैठक कब होगी।