अब ‘क्लबहाउस’ पर की गईं मुस्लिम महिलाओं के ख़िलाफ अभद्र टिप्पणी, दिल्ली महिला आयोग ने साइबर क्राइम सेल को भेजा…

नयी दिल्ली: दिल्ली महिला आयोग ने मंगलवार को दिल्ली पुलिस के साइबर क्राइम सेल को नोटिस जारी कर ‘क्लबहाउस’ नामक एप पर मुस्लिम महिलाओं के खिलाफ अश्लील टिप्पणी करने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!


दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने इस घटना पर अपना खेद व्यक्त किया और कहा, “किसी ने मुझे ट्विटर टैग कर क्लबहाउस एप पर हुई इस विस्तृत अश्लील ऑडियो बातचीत के बारे में बताया, जिसमें मुस्लिम महिलाओं और लड़कियों को निशाना बनाया गया और उनके खिलाफ घृणित यौन एवं अभद्र टिप्पणियां की गईं। हद है कि देश में इस तरह की घटनाएं बढ़ती जा रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होना अति आवश्यक और इसलिए मैंने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर मामले में तत्काल प्राथमिकी दर्ज करने एवं आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार की मांग की है।


आयोग ने ट्विटर पर ऑनलाइन पोस्ट किए गए एक वीडियो का संज्ञान लिया, जो की क्लबहाउस एप पर हो रही एक अभद्र बातचीत का था। उक्त बातचीत की वीडियो में सभी प्रतिभागियों को मुस्लिम महिलाओं और लड़कियों को निशाना बनाते हुए अश्लील और अपमानजनक टिप्पणी करते हुए स्पष्ट रूप से सुना जा सकता है जिसे आयोग ने पुलिस को दिया।


आयोग ने मामले का कड़ा संज्ञान लिया और दिल्ली पुलिस से इसमें शामिल लोगों के खिलाफ तत्काल एवं सख्त कार्रवाई करने की मांग की। आयोग ने पुलिस से तत्काल प्राथमिकी दर्ज करने तथा आरोपितों को जल्दी से जल्दी गिरफ्तार करने को कहा है। दिल्ली पुलिस को की गई कार्रवाई की विस्तृत रिपोर्ट आयोग को सौंपने के लिए पांच दिन का समय दिया गया है।