ग्रीस के साथ युद्ध शुरू करने की कोई योजना नहीं: तुर्की

अंकारा: तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन ने शुक्रवार को कहा कि तुर्की के पास ग्रीस के साथ युद्ध शुरू करने की कोई योजना नहीं है, हालांकि एथेंस तुर्की के हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया है। एर्दोगन ने संवाददाताओं से कहा कि अंकारा अभी इस विकल्प पर विचार नहीं कर रहा है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

उन्होंने कहा, “ हमें ग्रीस के साथ ऐसी कोई समस्या नहीं है, जिससे युद्ध शुरू किया जाय, लेकिन ग्रीस अपनी बात पर कायम नहीं है। उन्होंने 147 बार हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया है।” राष्ट्रपति ने कहा कि तुर्की और रूस देशों के राष्ट्रपतियों के बीच वार्ता आयोजित करने पर काम कर रहे हैं।

ईरान: कार दुर्घटना में मारे गये 10 लोग

ईरान के दक्षिणपूर्वी प्रांत सीस्तान और बलूचेस्तान में हुई एक कार दुर्घटना में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गयी है। ईरान की आधारिक समाचार एजेंसी इरना ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। इरानशाहर यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज के एक आपातकाल अधिकारी के हवाले से इरना ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि यह दुर्घटना गुरुवार देर रात हुई जिसमें कोनारक से निक्शाहर जाने वाले मार्ग पर दो कारों की भिड़ंत हो गयी और आग लग गयी.

हादसे में दो अन्य लोग घायल भी हो गये। घायलों को इलाज के लिए चाबहार इमाम अली अस्पताल में भर्ती कराया गया है।