लउडस्पीकर विवाद पर बोले नीतीश कुमार, ‘विवाद का धर्म से कोई संबंध नहीं’

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लाऊडस्पीकर से अजान को लेकर देश के कुछ हिस्सों में जारी विवाद पर आज स्पष्ट कहा कि विवादों का धर्म से कोई संबंध नहीं है। नीतीश कुमार ने सोमवार को यहां ‘जनता के दरबार में मुख्यमंत्री’ कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं के लाऊडस्पीकर से अजान को लेकर देश के कुछ हिस्सों में जारी विवाद के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में कहा, “कोई भी, किसी धर्म को मजहब को माननेवाला है, उसका अपना-अपना तरीका है। सब लोग अपने-अपने ढंग से अपना त्योहार मनायें लेकिन इसको लेकर आपस में विवाद नहीं करना चाहिए। ये बहुत जरूरी चीज है। सब अपने-अपने धर्म का मजहब का पालन कीजिए। इसको लेकर कहीं कोई रोक नहीं है। अगर आप सचमुच पूजा में विश्वास करते हैं तो ठीक से पूजा कीजिये। एक-दूसरे से झगड़ा करने का, पूजा करने से कोई संबंध नहीं है।”

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि कोई भी किसी समुदाय का है आपस में इस तरह का विवाद करता है तो मान लीजिए उसको धर्म से कोई मतलब नहीं है। इसका मतलब है कि वह सही आदमी नहीं है। यहां पर ऐसा कुछ नहीं है लेकिन कुछ-न-कुछ तो इधर-उधर होता ही रहता है। यहां पर सतर्कता है। उसके लिए ज्यादा चिंता मत करिए। हमलोग सबकी इज्जत करते हैं, हमलोग किसी को अपमानित नहीं करते हैं।

नीतीश कुमार ने कहा, “जब से हमें काम करने का मौका मिला है तब से ही आपस में किसी तरह का विवाद न हो, झंझट न हो इसको लेकर हमलोग काम करते रहे हैं। पहले बिहार में कितना विवाद होता था लेकिन हमलोगों ने लोगों में जागरूकता लाकर इसको बिल्कुल समाप्त करने की लगातार कोशिश की है। जब किसी समुदाय, धर्म के त्योहार का अवसर आता है तो प्रशासन पूरी तौर पर अलर्ट रहता है ताकि कोई गड़बड़ी न कर सके। एक-एक चीज पर कॉन्सेसनेस है। जिसके मन में जो आता है, बोलता रहता है। हमलोग चाहते हैं कि सभी लोगों में आपस में प्रेम और भाईचारे का भाव रहना चाहिए।”