निकहत ज़रीन ने तुर्की में लहराया तिरंगा, महिला विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल

नई दिल्लीः भारत की निकहत ज़रीन ने तुर्की के इस्तांबुल में महिला विश्व चैंपियनशिप में 52 किग्रा वर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा है। निकहत ने गुरुवार  को फ्लाईवेट फाइनल में थाईलैंड की जितपोंग जुटामेंस पर जीत हासिल की। बुद्धवार को निकहत ने फाइनल में जगह बनाई थी, जिसके बाद उन्होंने फाइनल अपने थाई प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

निकहत ज़रीन टूर्नामेंट में स्वर्ण जीतने वाली पांचवीं भारतीय महिला बन गईं हैं। उनसे पहले दिग्गज एमसी मैरीकॉम ने 2002, 2005, 2006, 2008, 2010 और 2018 में खिताब जीते थे। इसके अलावा 2006 में सरिता देवी, जेनी आरएल और लेखा केसी ने अपने-अपने भारवर्ग में गोल्ड मेडल जीता था। 

ज़रीन मुकाबले के दौरान बेहतरीन फॉर्म में थीं। उन्होंने अपने तकनीकी कौशल का इस्तेमाल किया और अपने फुर्तीले पैर वाले प्रतिद्वंद्वी को पछाड़ने के लिए कोर्ट को अच्छी तरह से कवर किया। निकहत पहले दौर में सभी जजों को प्रभावित करने में सफल रहीं। उन्होंने थाई मुक्केबाज की तुलना में कहीं अधिक मुक्के मारे।

कड़ा था दूसरा राउंड

दूसरा दौर कड़ा था और जितपोंग जुटामेंस ने इसे 3-2 से जीत लिया। फाइनल राउंड में निकहत ने प्रतिद्वंद्वी को बुरी तरह धोया और फैसला उनके पक्ष में सर्वसम्मति (5-0) से आया। इससे पहले सेमीफाइनल में ज़रीन ने ब्राजील की कैरोलिन डी अल्मेडा के खिलाफ 5-0 से जीत हासिल की थी।

चार साल बाद मिला गोल्ड

अमर उजाला की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ भारत की ओर से 12  सदस्यीय टीम ने हिस्सा लिया था। भारत ने चार वर्ष के बाद गोल्ड मेडल हासिल किया है। इससे पहले 2018 में एम सी मैरीकॉम ने जीता था। निकहत के लिए यह साल शानदार रहा है। इससे पहले उन्होंने फरवरी में स्ट्रेंटजा मेमोरियल में गोल्ड मेडल जीता था। वह ऐसा करने वालीं पहली भारतीय महिला मुक्केबाज बनी थीं।

प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने दी बधाई

निकहत ज़रीन की इस कामयाबी पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली निकहत जरीन को बधाई दी हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, “हमारे मुक्केबाजों ने हमें गौरवान्वित किया है। निखत जरीन को महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में शानदार स्वर्ण पदक जीतने के लिए बधाई। मैं मनीषा मौन और परवीन हुड्डा को भी इसी प्रतियोगिता में कांस्य पदक के लिए बधाई देता हूँ।”

वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने निकहत को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट किया, ”महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने पर निकहत ज़रीन को बधाई। भारत को आपकी उपलब्धि पर गर्व है। आपके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।”