नाईस वेलफेयर ट्रस्ट ने लगाया मुफ्त चिकिस्ता शिविर, आठ सो से अधिक लोग हुए लाभान्वित

Nice Welfare Trust

नई दिल्लीः राजधानी के खुरेजी क्षेत्र स्थित परवाना रोड पर नाईस ट्रस्ट की तरफ से मेडिकल कैंप लगाया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर इस मेडिकल शिविर से लाभ उठाया। खुरेजी रोड के बड़े इमाम बाड़ा में जुलूस ए इज्जा बरामद हुआ। जिसमें हजारो मुसलमानों ने शिरकत की।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

यह जुलूस बड़े इमाम बाड़े से शुरू होकर परवाना रोड के रास्ते जगतपुरी में संपन्न हुआ। इस दौरान रोड पर आयोजित मेकिल कैंप में सैंकड़ों की संख्या में लोगों ने पहुंचकर मेडिकल जांच कराई। बता दें कि नाईस वेलफेयर ट्रस्ट एक समाजिक संस्था है जो ग़रीबों की शैक्षणिक उत्थान के लिये काम करती है।

Nice Welfare Trust

यह संस्था कई साल से लोगों को मुफ्त शिक्षा के साथ साथ बीमारी में सहायता करता रहा है। नाईस वेलफेयर ट्रस्ट के चेयरमैन मौलाना तक़ी हैदर ने बताया कि उनकी संस्था द्वारा लगाए गए मेडिकल कैंप में आठ सो से अधिक लोगों ने विभिन्न चेकअप कराए। उन्होंने बताया कि इस मेडिकल शिविर में डॉक्टरों की टीम ने लगातार आठ घंटे तक लोगों की सेवा की। मौलाना तक़ी हैदर के अलावा मौलाना अज़हर अब्बास, मौलाना अहसान अली, मोहम्मद हुसैन और अशरफ ज़ैदी ने मेडिकल शिविर में जांच कराने आए लोगों की सेवा की। और डॉक्टरों की मदद की.