स्टॉकहोम में नीरज चोपड़ा को मिलेगी कड़ी चुनौती

स्टॉकहोम: टोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा गुरुवार को डायमंड लीग के स्टॉकहोम सत्र में अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखने के इरादे से उतरेंगे। इसके साथ ही वह जैवलिन थ्रो में 90 मीटर का आंकड़ा पार करने का भी पूरा प्रयास करेंगे जिसके लिये वह लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

विश्व एथलेटिक्स द्वारा आयोजित एक शीर्ष स्तरीय ट्रैक और फील्ड प्रतियोगिता डायमंड लीग में टोक्यो 2020 के पदक विजेता जैकब वाडलेज (रजत) और चेक गणराज्य के विटेज़स्लाव वेस्ली (कांस्य) भी हिस्सा ले रहे हैं।

दोहा डायमंड लीग में सीजन का सबसे लंबा 93.07 मीटर थ्रो करने वाले ग्रेनेडा के विश्व चैंपियन एंडरसन पीटर्स, दुनिया के चौथे नंबर के जर्मनी के जूलियन वेबर और पावो नूरमी खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले फिनलैंड के ओलिवर हेलेंडर भी यहां एक्शन में होंगे।

चोपड़ा स्टॉकहोम में हिस्सा लेने वाले अकेले भारतीय होंगे। यह डायमंड लीग में उनकी सातवीं हाज़िरी होगी। वह पिछली बार 2018 में ज्यूरिख में हुए आयोजन में शामिल हुए थे और उन्होंने इस आयोजन में अब तक कोई पदक नहीं जीता है।