Latest Posts

पाकिस्तान के अरशद नदीम को ट्रोल कर रहे लोगों को नीरज चोपड़ा का जवाब, ‘गंदा एजेंडा न बनाएं’

हाल ही में संपन्न हुए टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए एकमात्र गोल्ड मेडल लाने वाले नीरज चोपड़ा के एक बयान को लेकर विवाद शुरू हो गया है। दरअस्ल एक इंटरव्यू में उन्होंने पाकिस्तान के अपने साथी खिलाड़ी का जेवलिन लेने की बात कही थी। जिसे लेकर कुछ लोगों ने सवाल उठाने शुरू कर दिए। अब गोल्डन ब्वाय नीरज चोपड़ा ने अपने आलोचकों को जवाब देते हुए कि, मेरे कमेंट्स को अपने गंदे एजेंडे को आगे बढ़ाने का माध्यम न बनाएं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

गोल्ड मेडल विजेता नीरज चोपड़ा ने इस विवाद पर अपना एक वीडियो भी जारी किया है, इसके माध्यम से उन तमाम लोगों को फटकार लगाई है, जो उनके बयान पर सवाल उठा रहे थे। नीरज चोपड़ा ने ट्विटर पर जारी अपने वीडियो में कहा, “सभी का धन्यवाद करता हूं कि आप लोगों ने मुझे इतना प्यार किया और मेरा सपोर्ट किया। लेकिन मैं बताना चाहूंगा कि अभी एक मुद्दा उठ रहा है, एक इंटरव्यू में मैंने कहा था कि थ्रो करने से पहले मैंने पाकिस्तानी जेवलिन थ्रोअर से जेवलिन लिया था। उसका काफी बड़ा मुद्दा बना दिया है। लेकिन ये सिंपल सी बात है कि हम अपना पर्सनल जेवलिन होता है, हम उसे रखते हैं लेकिन सभी थ्रोअर उसे यूज कर सकते हैं। वो अपने थ्रो के लिए तैयारी कर रहा था, तो मैंने उससे जेवलिन मांगा। ये इतनी बड़ी बात नहीं है।”

‘स्पोर्ट्स में नहीं होता है भेदभाव’

गोल्ड मेडल विजेता नीरज चोपड़ा ने कहा कि, मुझे काफी दुख है कि लोग इस बात को मेरा सहारा लेकर इतना बड़ा मुद्दा बना रहे हैं। मेरी आपसे अपील है कि, ऐसा न करें, स्पोर्ट्स सभी को मिलकर चलना सिखाता है। हम सभी जेवलिन थ्रोअर आपस में प्यार से रहते हैं, अच्छे से बात करते हैं। इसीलिए कोई भी ऐसी बात न कहें, जिससे हमें ठेस पहुंचे।