Naseem Shah बने 51 साल के इतिहास के पहले ऐसे गेंदबाज, WWWWW..तोड़ा शमी-जहीर व शोएब अख्तर का रिकॉर्ड

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच (Pakistan vs New Zealand, 1st ODI) आज खेला जा रहा है। इस मैच (Pakistan vs New Zealand, 1st ODI) का आयोजन कराची के स्टेडियम में हो रहा है। इसमें टॉस जीतकर पाकिस्तान ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Pakistan vs New Zealand, 1st ODI में कीवी टीम की शुरुआत खराब रही। Pakistan vs New Zealand, 1st ODI में पहली ही गेंद पर नसीम शाह ने कॉनवे को पवेलियन की राह दिखा दी। Pakistan vs New Zealand, 1st ODI नसीम शाह ने बेहतरीन यॉर्कर फेंककर कॉनवे को पवेलिय की राह दिखाई। कॉनवे मैच की पहली ही गेंद पर पवेलियन लौट गये।

इससे पहले दोनों ही टीमों ने टेस्ट सीरीज खेली थी जो कि ड्रॉ रही। 2023 में आयोजित किए जाने वाले वर्ल्ड कप के लिहाज से ये मैच दोनों ही टीमों के लिए बेहद ही ज्यादा जरुरी है। इसके बाद फिन एलन 29 रन बनाकर मोहम्मद वसीम जूनियर का शिकार बने। 37 रन के स्कोर पर न्यूजीलैंड को दूसरा झटका लगा है।

कीवी टीम की तरफ से एक साझेदारी पनपी ही थी कि पाकिस्तान के लिए डेब्यू मैच खेल रहे उसामा मीर ने कप्तान केन विलियमसन का लिया विकेट। कप्तान विलियमसन 26 रन बनाकर पवेलियन लौटे। शानदार बल्लेबाजी कर रहे डेरेल मिशेल 36 रन बनाकर मोहम्मद नवाज का शिकार बने।

कीवी डेरेल मिशेल ने टॉम लैथम के साथ 56 रन की साझेदारी की। डेब्यू कर रहे उसामा ने टॉम लैथम 42 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट दिया। ग्लेन फिलिप्स 37 रन बनाकर नसीम शाह का शिकार बने। निचले क्रम के मिशेल सेंटनर 18 गेंद में 21 रन की पारी खेलकर आउट हुए। नसीम शाह ने पांचवीं विकेट हासिल की। मैच में न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 255 रन का स्कोर खड़ा किया।

पाकिस्तान के लिए नसीम शाह ने पांच विकेट हासिल किए। पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 256 रन का लक्ष्य रखा है। इसके साथ ही नसीम शाह ने शुरुआती 4 वनडे मैचों में सर्वाधिक (15 विकेट) विकेट लेने का रिकॉर्ड कायम कर दिया। Gary Gilmour ने 1974 में डेब्यू करते हुए शुरुआती चार मैचों में 14 विकेट हासिल किये थे।

नसीम शाह का करियर

नसीम शाह टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले सबसे कम उम्र के गेंदबाज हैं। उन्होंने फरवरी 2020 में बंग्लादेश के खिलाफ यह कारनामा किया था। उस वक्त इस खिलाड़ी की उम्र 16 साल और 359 दिन थी। वहीं, नसीम शाह के टेस्ट करियर की बात करें तो इस खिलाड़ी ने 13 मैचों में 36.30 की औसत से 33 विकेट अपने नाम किया है। जबकि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में नसीम शाह अब तक 44 टी20 मैचों में 45 विकेट अपने नाम किया है।

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन (c), टॉम लैथम (w), डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर, हेनरी शिपली, टिम साउथी, लॉकी फर्ग्यूसन.

पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): फखर ज़मान, इमाम-उल-हक, बाबर आज़म (c), मोहम्मद रिजवान (w), हारिस सोहेल, आगा सलमान, मोहम्मद नवाज़, उस्मा मीर, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, हारिस रऊफ़.