नार्को टेस्ट पीड़ित का नहीं बल्कि उस सांसद का कराईए जो हाथरस के अभियुक्तों से जेल में मिलने गएः शादाब चौहान

नई दिल्लीः गाजियाबाद में पीस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता इंजीनियर शादाब चौहान ने यूपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि यूपी की योगी सरकार हाथरस कांड के आरोपियों को बचाना चाहती है, इसलिये बार बार पीड़ित परिवार का नार्को टेस्ट कराने का सोशा छोड़ा जा रहा है। शादाब चौहान ने कहा कि अगर नार्को टेस्ट ही कराना है तो भाजपा के उस सांसद का नार्को टेस्ट कराईए जो आरोपियो से मिलने जेल गया था, उन अफसरों का भी नार्को टेस्ट होना चाहिए जिन्होंने धर्म एंव परंपरा के विरुद्ध जाकर रात के अंधेरे में हाथरस की बेटी का दाह संस्कार किया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पीस पार्टी के प्रवक्ता ने कहा कि यूपी में जंगलराज है, एनसीआरबी का डेटा बहुत डरावना है। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार आने के बाद तीन हज़ार बलात्कारी की घटनाएं हुई हैं। शादाब ने सवाल किया कि शुरु में इस सरकार द्वारा एक एंटी रोमियो स्कवायड बनाया गया था, आज कल उसका कुछ पता नहीं है। पीस पार्टी के प्रवक्ता ने कहा कि इससे शर्मनाक और क्या होगा कि हाथरस के आरोपियों के समर्थन में पंचायतें हो रहीं हैं। महिला पत्रकारों के साथ बदसलूकी की गई है, विपक्ष के नेताओं पर लाठियां बरसाई गईं हैं। यह दर्शाता है कि इस सरकार में और हिटलर की सरकार में कोई फर्क नहीं है।

शादाब चौहान ने कहा कि इस सरकार द्वारा असहमती की आवाज़ों को कुचला गया है। ऐसे ही हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर अय्यूब को एनएसए के तहत गिरफ्तार करके जेल में रखा हुआ है। उन्होंने कहा कि मैं एडवाईजरी बोर्ड को सलाम करता हूं जिन्होंने पूरी ईमानदारी से हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के ऊपर से एनएसए हटाया। शादाब ने कहा कि इस सरकार में सच सुनने की आदत नहीं है, इन्हें विरोधी स्वर पसंद नहीं हैं, इसलिये ये उन लोगों को निशाना बनाते हैं जो इनके झूठ से पर्दा उठाते हैं।

किसानों के मुद्दे पर बात करते हुए पीस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि किसानों को गुलाम बनाने के लिये एक नहीं बल्कि तीन तीन क़ानून बनाए गए हैं। यह बिल्कुल ऐसा ही है जैसे रॉलेक्ट एक्ट था, जिस तरह अंग्रेज़ों की ग़ुलामी में भारतीय किसानों पर अत्याचार हुए, उनसे नील की खेती कराई गई, उसी तरह अब यह सरकार किसानों को उन्हीं के खेत में गुलाम बना देगी। शादाब ने कहा कि हमारी पार्टी किसानों के मुद्दे पर पहले दिन से ही किसानों के साथ खड़ी है।

पीस पार्टी की इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुर्तजा पाशा कादरी, प्रदेश सचिव संजय गुर्जर राष्ट्रीय महासचिव जिला अध्यक्ष हाजी नाजिम जिला महासचिव असलम सैफी साहब बोरानी प्रदेश महासचिव और शाहिद सैफी समर्थन में इलियास सेफी फहीम खान नाजिम खान आसिफ सैफी सलमान अकरम भाई जावेद नासिर भाई शकील अंसारी मौलाना साहब मुशाहिद साहब इरशाद आदि मौजूद रहे।