नाना पाटेकर बोले-कश्मीर फ़ाईल्स फ़िल्म से समाज दो टुकड़ों में बंट जाएगा

नई दिल्ली: बॉलिवुड के दिग्‍गज ऐक्‍टर नाना पाटेकर ने विवेक अग्‍न‍िहोत्री और उनकी फिल्‍म ‘द कश्‍मीर फाइल्‍स’ को खूब कोसा है। नाना पाटेकर ने कहा कि देश में अमन-शांति का माहौल है। हर धर्म के लोग यहां एकसाथ रह रहे हैं। ‘द कश्‍मीर फाइल्‍स’ देखकर समाज के दो टुकड़े हो जाएंगे और इस तरह दरार डालना सही नहीं है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!


विवेक अग्‍न‍िहोत्री की फिल्‍म ‘द कश्‍मीर फाइल्‍स’ जहां एक ओर बॉक्‍स ऑफिस पर खूब कमाई कर रही है, वहीं फिल्‍म विवादों में भी है। फिल्‍म पर प्रोपगेंडा फैलाने का अरोप है। यह भी आरोप है कि फिल्‍म कश्‍मीरी पंडितों पर हुए जुल्‍म की बात तो करती है, लेकिन एकतरफा कहानी कहकर अलग तरह का माहौल बना रही है। इस पूरे मामले पर नाना पाटेकर ने चुप्‍पी तोड़ी है। एक न्‍यूज चैनल से बातचीत में नाना पाटेकर ने कहा कि देश में अमन-शांति का माहौल है। हर धर्म के लोग यहां एकसाथ रह रहे हैं, ऐसे में बेवजह बखेड़ा खड़ा करना सही नहीं है। यही नहीं, नाना पाटेकर ने सीधे शब्‍दों में कहा कि ‘द कश्‍मीर फाइल्‍स’ देखकर समाज के दो टुकड़े हो जाएंगे और इस तरह दरार डालना सही नहीं है।

नाना पाटेकर ने कहा, ‘भारत के हिंदू और मुसलमान यहीं के रहने वाले हैं। दोनों ही कौम के लिए अमन और शांति से रहना जरूरी है। दोनों समुदायों को एक-दूसरे की जरूरत है। समाज में दोनों ही एक-दूसरे के बगैर रह नहीं सकते। ऐसे में किसी एक फिल्म के कारण विवाद खड़ा करना ठीक नहीं है। जब सभी लोग अमन-शांति से रह रहे हैं, तब ऐसे बखेड़ा खड़ा करना ठीक नहीं है। जो ऐसा कर रहे हैं उनसे जवाब मांगना चाहिए। फिल्म देखने के बाद समाज के दो टुकड़े हो जाएंगे, समाज में इस तरह दरार डालना ठीक नहीं है।