इंजीनियर बनकर देश की सेवा करना चाहती है नमरा, पढ़ें हाईस्कूल में सहारनपुर की टॉपर छात्रा की कहानी

सहारनपुर: बीते रोज़ शुक्रवार को यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के परीणाम घोषित किए गए थे। इस परीक्षा में बेटियों ने कामयाबी का परचम लहराया है। इन्ही में एक नमरा है। नमरा देवबंद के मोहल्ला मजनूवाला रोड निवासी मोहम्मद इब्राहीम की बेटी है। नमरा ने 600 में से 554 अंक प्राप्त कर जनपद की मेरिट सूची में पहली स्थान पर अपनी जगह बनाई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

देश की सेवा करना है सपना

नमरा के पिता मोहम्मद इब्राहीम त्रिवेणी शुगर मिल की रामकोला यूनिट में इंजीनियर के पद पर तैनात हैं, जबकि माता शबाना गृहिणी हैं। नमरा तीन भाई बहनों में मझली (बीच की) है। अपनी इस सफलता क बारे में नमरा ने बताया कि उसने रोजाना आठ घंटे पढ़ाई कर सफलता प्राप्त की। एडवेंचर संबंधी किताबें पढ़ना उसका शौक है। उसका लक्ष्य पापा की तरह इंजीनियर बनकर देश की सेवा करना है।

माता पिता और गुरुजनों को सफलता का श्रेय

नमरा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता व गुरुजनों को दिया है। नमरा की सफलता पर उसके माता पिता फूले नहीं समा रहे हैं। मोहल्ले के लोग ही नहीं उनके परिचिति व रिश्तेदार भी मुबारकबाद देने के लिए उनके घर पहुंच रहे हैं। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर भी नमरा को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

देवबंद निवासी अंतर्राष्ट्रीय शायर एंव शिक्षाविद्य डॉ. नवाज़ देवबंदी ने नमार को बधाई देते हुए लिखा “जनपद सहारनपुर के हमारे देवबंद क्षेत्र की छात्रा नमरा ने किया है हाईस्कूल में जनपद टॉप ,श्री राम कृष्ण योग आश्रम इंटर कॉलेज की छात्रा नमरा ने 92 .33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर हाई स्कूल में जनपद टॉप किया है।”

इन्होंने भी लहराया कामयाबी का परचम

जानकारी के लिये बता दें कि श्री रामकृष्ण योगाश्रम इंटर कॉलेज देवबंद की छात्रा नमरा ने 92.33 अंकों के साथ जिला टॉप किया है। वहीं एचडी सुमित्रा देवी इंटर कॉलेज लोधीपुर के सूर्य प्रताप सिंह ने 91.67 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है। इसी तरह केएमआईसी सरसावा की राधिका गुप्ता ने 91.1 7% अंकों के साथ तीसरा स्थान पाया है। श्री अजीत एसएसवीएम इंटर कॉलेज अंबेटा पीर के मयंक कुमार ने 91.17 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। इन्हें भी तीसरे स्थान पर माना जा रहा है।

देवबंद का परचम फिर फहराया है

देवबंद के श्रीराम कृष्ण योगाश्रम इंटर कालेज की छात्रा नमरा ने जिला टॉप कर देवबंद का नाम रोशन किया है। इस सफलता से नमरा के परिवार में खुशी का माहौल है। मजनूवाला रोड निवासी मोहम्मद इब्राहीम इंजीनियर की पुत्री नमरा ने 600 में से 554 अंकों के साथ 92.33 प्रतिशत अंक हासिल किए। नमरा ने हिंदी में 93, इंगलिश में 95, मैथ्स में 89, साइंस में 87, सोशल साइंस में 92 और ड्राइंग में 98 अंक प्राप्त किए है।

नमरा का सपना है कि वह अपने पिता की तरह ही इंजीनियर बने और देश की सेवा करे। नमरा ने बताया कि उसने बिना ट्यूशन पढ़े ही कड़ी मेहनत के बल पर यह सफलता हासिल की है। बताया कि वह आठ घंटे पढ़ाई करती थी और समय मिलने पर कुछ समय के लिए टीवी भी देख लेती थी। नमरा ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता व गुरुजनों को दिया है।