पीट पीट कर मार डालने के लिए सिर्फ मुसलमान होना काफी है!

जूलियस सीजर के हत्यारों में से एक का नाम सिन्ना था, भीड़ जब सीजर के हत्यारों को तलाश रही थी तो उसे सिन्ना नाम का एक व्यक्ति मिला जो ”हत्यारा सिन्ना” नहीं बल्कि दूसरा व्यक्ति ”कवि सिन्ना ”था. भीड़ जब उसे मारने लगी तो उसने कहा कि मैं तो वो नही हूँ जिसे आप ढूँढ़ रहे हैं। भीड़ ने कहा कि उससे मतलब नहीं , सिर्फ नाम ही काफी है.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

भारत में अब किसी को पीटने के लिए उसका मुसलमान होना ही काफी है यह न्यू इंडिया है. आज सुबह की खबर है कि नीमच में एक बुजुर्ग की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई भंवर लाल जैन नाम के यह बुजुर्ग मानसिक रूप से कमजोर थे. उन्हे न सिर्फ बुरी तरह से मारा गया बल्कि अपनी बहादुरी सनातन समाज के सामने साबित करने के लिए पिटाई का वीडियो भी बनाया गया.

यही वीडियो अब वायरल हो गया है इसमें नीमच का एक बीजेपी नेता 65 साल के बुजुर्ग को विशेष समुदाय का समझ कर पीट रहा है. वह बार-बार उसका नाम मोहम्मद बुला रहा है और आधार कार्ड मांग रहा है.इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पीटने वाले आरोपी उससे पूछ रहे हैं कि क्या तुम मुसलमान हो ?

बुजर्ग के परिजनों ने बताया कि वे उनके साथ धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने चित्तौड़गढ़ गए थे, लेकिन रात को अचानक लापता हो गए.मनासा में उनका शव गुरुवार शाम मिला. इस मामले में पहले से ही मृतक के परिजन हत्या की आशंका जता रहे थे और अब यह वीडियो भी सामने आ गया है.

देश के प्रमुख विपक्षी नेता राहुल गांधी लंदन के केंबिज में बोल रहे हैं कि बीजेपी देश में केरोसिन छिड़कने का काम कर रही है और आग मात्र एक चिंगारी से भड़क सकती है. गलत नही बोल रहे हैं, दिख भी रहा है.