टोंक के मुतीउल्लाह वासिफी ने रोशन किया देश का नाम, न्यूयार्क में आयोजित प्रतियोगिता में पाया…

कैलीग्राफी में राजस्थान के टोंक के मुतीउल्लाह वासिफी ने एक बार फिर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश और राज्य का नाम रोशन किया है। अमेरिका के न्यूयार्क के इस्लामिक आर्ट सोसाइटी ने ऑनलाइन प्रतियोगिता कराई थी, जिसमें 19 मुल्कों से 300 आर्टिस्टौं ने हिस्सा  लिया इस प्रतियोगिता में पहले नंबर पर पाकिस्तान के अमजद अलवी, वहीं दूसरे नंबर पर नंबर पर भारत के राजस्थान के टोंक निवासी मुतीउल्लाह वासिफी रहे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जानकारी के लिये बता दें कि मुतीउल्लाह वासिफी ने दूसरी बार यह कारनामा किया है। इस से पहले 2020 में ईरान कल्चर हाउस की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में उन्होंने पहला स्थान हासिल किया था। बता दें कि 2020 में बारावफात के मौके पर ईरान कल्चर हाउस एवं एनसीपीयूएल नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था। इसमें कई देशों के कैलीग्राफिस्टों ने शिरकत की थी। जिसमें मुतीउल्लाह वासिफी प्रथम स्थान प्राप्त किया।

विरासत में मिली कैलीग्राफी

गौरतलब है कि मुतीउल्लाह को कैलीग्राफी का फन विरासत में मिला। उनके वालिद कारी सलीमुल्लाह वासिफी भी इस कला में माहिरेफन है। दस साल की उम्र से ही कैलीग्राफी में अपना लौहा मनवाने वाले मुतीउल्लाह 2009 में जम्मू कश्मीर में आयोजित प्रतियोगिता में अपनी कला के बल पर अव्वल रह चुके हैं। 2005 में उनको एपीआरआई टोंक में ऑल इंडिया कम्पीटिशन में सम्मान मिला।

शुरू हुआ मुबरकाबाद का सिलसिला

मुतीउल्लाह वासिफी की इस कामयाबी पर उनके चाहने वाले उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर उन्हीं के शहर टोंक से संबंध रखने वाले सैय्यद आसिफ अली ने लिखा कि यह पूरे मुल्क और ख़ासकर टोंक (राजस्थान) के लिए फ़ख्र की बात है कि न्यूयार्क (अमेरिका) की इस्लामिक आर्ट सोसाइटी ने इंटरनेशनल ऑनलाइन केलीग्राफ़ी मुक़ाबला 2022 का आयोजन किया था जिसमें केलीग्राफ़ी मुक़ाबले में टोंक (राजस्थान) के मुतीउल्ला वासिफ़ी ने अपनी शानदार केलीग्राफ़ी से दूसरे स्थान हासिल कर इंटरनेशनल लेवल पर टोंक का नाम रोशन किया। वहीं टोंक में सैफ़ी एकेडमी की तरफ से मुतीउल्लाह वासिफी को हार पहना कर उनका इस्तक़बाल किया गया है।