जयपुर के कर्बला में जुटेंगे देशभर के इस्लामी विद्वान, कौमी एकजुटता का देंगे संदेश

जयपुर: ज्वाइंट एक्शन फोरम राजस्थान की ओर से जयपुर के कर्बला मैदान में 12 जून को शाम 6:00 बजे राष्ट्रीय अमन, इंसाफ कांफ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें देश भर से बड़ी संख्या में इस्लामी विद्वान शामिल होंगे, इस अधिवेशन से देश भर में शांति व सद्भाव का संदेश देंगे, कॉन्फ्रेंस में एक लाख से अधिक लोग देशभर से आएंगे, वहीं इनमें करीब 50% संख्या महिलाओं की होंगी। फोरम के कन्वीनर हाफिज मंजूर अली खान एवं ज्वाइंट कन्वीनर मुफ़्ती अखलाकुर्रहमान कासमी ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि अधिवेशन की अध्यक्षता मौलाना खलीलुर रहमान सज्जाद नोमानी करेंगे, मुख्य अतिथि बरेली शरीफ के तौकीर रजा खान होंगे। विशिष्ट अतिथि मुफ्ती आजम राजस्थान मोहम्मद जाकिर नोमानी, शाही इमाम लुधियाना पंजाब के मौलाना मोहम्मद उस्मान, बामसेफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुमार काले साहब तथा पॉपुलर फ्रंट के जनरल सेक्रेटरी अनीस अहमद, संयुक्त किसान मोर्चा व जाट महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राजाराम मील, शिया आलिम मौलाना सैयद मोहम्मद सादिक हुसैनी तथा जमीयत अहले हदीस के अमीर मौलाना असगर अली इमाम मेहदी होंगे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

यह होंगे विशेष आमंत्रित अतिथि

वहीँ अधिवेशन में पूर्व सांसद ओबेदुल्ला खान आजमी, बिहार, उड़ीसा और झारखंड के अमीरे शरियत मौलाना अहमद अली फैसल रहमान, दलित चिंतक एवं डॉ बीआर अंबेडकर के पोते डॉक्टर राजरत्न अंबेडकर, अजमेर दरगाह के सैयद सरवर चिश्ती, मौलाना महमूद दरियाबादी, हैदराबाद की डॉ. आसमा जोहरा, टोंक के मौलाना मुफ़्ती आदिल खान नदवी, शहर काजी कोटा मौलाना काजी जुबेर, मौलाना अबुल कलाम आज़ाद फाउंडेशन के चेयरमैन हबीब खान गारनेट, जयपुर से समाजसेवी एवं स्टार जेम्स के डायरेक्टर सुरूर अहमद सहित अन्य समाजसेवी एवं इस्लामी विद्वान विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में शामिल होंगे। उल्लेखनीय है कि कांफ्रेंस की कामयाबी को लेकर राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर में सभाएं, मुलाकातें व दीगर कार्यक्रम प्रति दिन आयोजित किए जा रहे हैं।

महिलाएं भी होंगी शामिल

ज्वाइंट एक्शन फोरम के कन्वीनर हाफिज मंजूर अली खान एवं को- कन्वीनर मुफ्ती अखलाक उर रहमान कासमी ने बताया कि प्रदेश के विभिन्न जिलों के इस्लामी विद्वान भी राष्ट्रीय अधिवेशन में विशेष आमंत्रित होंगे। कॉन्फ्रेंस में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल होंगी। जिनकी व्यवस्था अलग से की जाएगी। कॉन्फ्रेंस में इस्लामी उसूलों का विशेष ध्यान रखा जाएगा।

बनेगी सकारात्मक रणनीति: सुरूर अहमद

समाजसेवी एवं स्टार जेम्स के डायरेक्टर सुरूर अहमद ने कहा कि नफरत के मौजूदा माहोल को बदलने एवं भविष्य की सकारात्मक रणनीति को जाग्रत किया जाएगा। इन्होंने सभी समाज के लोगों से सांप्रदायिक एवं सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की है, ताकि सांप्रदायिक शक्तियों के मंसूबों को नाकाम किया जा सके, उन्होंने देश से सांप्रदायिकता के खात्मे का लोगों से आहवान करते हुए देश व समाज हित में कार्य करने पर विशेष बल दिया।