नई दिल्ली: मुस्लिम राष्ट्रीय मंच जल्द ही अपने सभी प्रकोष्ठ में देश विदेश में कार्यकर्ता बढ़ाने का काम करेगी। कार्यकर्ताओं को बढ़ाने और समाज में एकता, सद्भावना, भाईचारे को मजबूती देने के लिए इस रमजान देश भर में मंच का हर कार्यकर्ता कम से कम एक दिन बड़े पैमाने पर इफ्तार कार्यक्रम करेगा। इनमें आरएसएस के वरिष्ठ नेताओं को भी आमंत्रित किया जायेगा। मंच के मुख्य संरक्षक इंद्रेश कुमार स्वयं आरएसएस की सेंट्रल टीम के सदस्यों से आग्रह करेंगे कि वो अपने अपने स्थानों पर इफ्तार में शामिल होने के लिए समय और तारीख की बुकिंग कर लें क्योंकि हर किसी को इसमें शामिल होना है।
इफ्तार और ईद मिलन समारोह कार्यक्रमों का मकसद है समाज के सभी तबके, समुदाय को जोड़ा जाना ताकि देश भर के लाखों लोगों तक इस पाक महीने में मुहब्बत और हुब्बुल वतनी (वतन परस्ती) का पैगाम पहुंचे।
इफ्तार के समय सभी के हाथों में तिरंगा होगा जो यह संदेश देगा कि जिस प्रकार मुसलमानों के आखिरी नबी हजरत मुहम्मद साहब ने जो वतन से ईमान, हुब्बुल वतनी और मुहब्बत का संदेश दिया था उस पर देश का हर मुस्लिम मुकम्मल ईमान रखता है। रोजे इफ्तार की तरह ही ईद मिलन समारोह होगा जो देश भर में शांति और सद्भावना का संदेश देगा।
मुख्य संरक्षक इंद्रेश कुमार ने मंच के सभी प्रकोष्ठों के संयोजक, सह संयोजक एवं प्रभारियों के साथ बैठक में संदेश दिया कि मंच का काम विपरीत परस्तिथियों में भी संयम बरतते हुए सभी धर्मों, समुदायों, वर्गों और जातियों को साथ लेकर चलने का है.. और अपने इस धर्म पर मंच बिना किसी भेद भाव के सहज भाव से चलता रहेगा।
संघ नेता ने कहा कि 2002 में MRM की स्थापना हुई थी और इन 20 वर्षों में संस्था ने देश की एक ऐसी अनोखी तहरीक के तौर पर जगह बनाई है जो समाज को जोड़ने का संदेश देता है, वतन परस्ती, सद्भावना, भाईचारे, मेल मिलाप का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम राष्ट्रीय मंच विकास, विश्वास और तरक्की का रास्ता है।
संघ नेता ने अपने संबोधन में कश्मीर फाइल्स को हकीकत की फाइल्स बताया साथ ही सभी धर्मों के लोगों एवं बुद्धिजीवियों तथा राजनेताओं से आगे आकर इन घटनाओं की घोर निन्दा करने की अपील की। साथ ही लाखों की तादाद में बेघर हुए कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास में सहयोग करने की अपील की।
इंद्रेश कुमार ने बांग्लादेश और पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के ऊपर होने वाले जुल्म, उनके इबादतगाहों को नुकसान पहुंचाने वालों के ऊपर त्वरित कार्रवाई की मांग करते हुए ये संदेश दिया कि भारत की तरह सभी धर्मों, जातियों, वर्गों को लेकर चलने वाला समावेशी देश बनें। संघ नेता ने रूस और यूक्रेन के बीच चल रही युद्ध की आलोचना करते हुए संघ नेता ने कहा कि जंग किसी समस्या का हल नहीं है। उन्होंने कहा कि जंग चाहे अमेरिका थोपे या चीन या रूस… इसका समर्थन नहीं किया जा सकता है क्योंकि यह बरबादी का रास्ता है।
इस मौके पर मंच के अध्यक्ष मोहम्मद अफजाल और राष्ट्रीय संयोजक शाहिद अख्तर ने कहा कि यह बड़े हर्ष की बात है कि एमआरएम के बीस साल और देश की आजादी का अमृत महोत्सव एक साथ ही है। मंच धूमधाम से देश भर में इसे उत्सव की तरह मनाएगा। बौद्धिक प्रकोष्ठ हिंदुस्तान फर्स्ट हिंदुस्तानी बेस्ट के राष्ट्रीय संयोजक बिलाल उर रहमान ने कहा कि मंच ने देश में हमेशा एकता, सम्मान और सब को साथ ले कर चलने की अलख जगाई है और इसी मिशन पर पूरी मजबूती के साथ काम करता रहेगा।
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मीडिया प्रभारी शाहिद सईद ने बताया कि दुनिया के विभिन्न भागों में हो रही उठा पटक, नफरतों, युद्ध, क्रूरता, तोड़फोड़, द्वेष, अपराध, माओवाद के खिलाफ मुस्लिम राष्ट्रीय मंच देश से विदेश तक मुहब्बत और अमन का पैगाम फैलाती रहेगी। उन्होंने कहा कि संस्था देश और समाज को तोड़ने वाली शक्तियों और विचारधारा को कुचलने में अहम योगदान देगी।
राष्ट्रीय संयोजक विराग पाचपोर और माजिद तालिकोटि ने कहा कि चाहे कुछ भी हो देश की फिजा नहीं बिगड़ने दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि जुल्म करने वाले, छुआ छूत मानने वालों, महिलाओं या बेकसूरों पर अत्याचार नहीं होने दिया जाएगा। महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय संयोजिका शालिनी अली और शहनाज हुसैन ने कहा कि भारत, भारतीय, भारतीयता के मिशन को फैलाते हुए देश के विकास में चौतरफा योगदान MRM और मंच के कार्यकर्ता देते रहेंगे।
बैठक में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के सभी राष्ट्रीय संयोजक, सभी प्रकोष्ठों के राष्ट्रीय संयोजक एवं सह संयोजक, सभी छेत्रीय संयोजक तथा सभी प्रदेशों के संयोजक समेत हिंदुस्तान फ़र्स्ट एवं भारत फ़र्स्ट के राष्ट्रीय संयोजक तथा सह संयोजक बैठक में शामिल हुए।