मुस्कान बोली “जय श्री राम कहने वालों को आहत करने के लिए नहीं लगाया था ‘अल्लाहु अकबर’ का नारा”

मांड्या (कर्नाटक): कर्नाटक के मांड्या में भगवाधारियों द्वारा लगाए जा रहे नारों के जवाब में अल्लाह हू अकबर का नारा लगाने वाली छात्रा बीबी मुस्कान लगातार सुर्खियों में है। पिछले दिनों मुस्कान ने पीटीआई को दिये इंटरव्यू में कहा था कि वह सांप्रदायिक नहीं है, समाज में विभाजन के ख़िलाफ है। मुस्कान ने यह भी कहा था कि अगर उसके साथ दोबारा ऐसी परिस्थिती पेश आती है वह हिंदुस्तान ज़िंदाबाद का नारा लगाएगी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मुस्कान का कहना है कि उन्होंने ‘जय श्री राम’ कहने वाले लोगों को आहत करने के लिए ‘अल्लाहु अकबर’ नहीं कहा था बल्कि उन्होंने ऐसा सिर्फ इसलिए कहा ताकि उन्हें हिम्मत मिल सके। जानकारी के लिये बता दें कि आठ फरवरी को मांड्या में पीईएस कॉलेज ऑफ आर्ट्स, साइंस एंड कॉमर्स के गेट पर भीड़ ने मुस्कान को हिजाब पहनने के कारण घेर लिया। लेकिन वो इस भीड़ के दबाव मे झुकने से इनकार करते हुए कॉलेज की ओर बढ़ने लगी। फिर जैसे ही भीड़ ने ‘जय श्री राम’ का नारा लगाना शुरू किया, मुस्कान ने ‘अल्लाहु अकबर’ कहकर इसका जवाब दिया।

न्यूज़ पोर्टल द वायर को दिये एक साक्षात्कार में मुस्कान ने कहा कि मुस्कान खान तब से हिजाब पहन रही है जब से वो 7 या 8 साल की थी। मुस्कान ने बताया कि, ‘मैं किसी तरह का सांप्रदायिक काम नहीं कर रही हूं, न ही मैंने ‘जय श्रीराम’ कहने वालों को किसी भी तरह आहत करने के लिए ‘अल्लाहु अकबर’ कहा था। उस वक़्त मैं बहुत डर गई थी। उस वक़्त मैं कांप रही थी और इसीलिए मैंने अल्लाह का नाम लिया जिससे कि वो मुझे इस मुसीबत से बाहर निकाल सके। जब मैंने ‘अल्लाहु अकबर’ कहा तो मुझे ये हालात झेलने की हिम्मत और ताक़त मिली। मुश्किल वक़्त में मैं उनका नाम लेती हूं और इसीलिए दुनियाभर में मुझे इतनी इज्जत से नवाज़ा जा रहा है। मैं इसके लिए लिए बहुत शुक्रगुजार हूं।’

एक दक्षिणपंथी दुष्प्रचार अभियान

एक दक्षिणपंथी भीड़ का बहादुरी से सामना करने वाली खान की विरोध करने वाली तस्वीरें और दृश्य सोशल मीडिया पर बड़ी तादाद में साझा की गई थीं। कई लोगों ने उसकी तस्वीर को प्रोफाइल पिक्चर के तौर पर इस्तेमाल करना और अपने स्टेटस पर पोस्ट करना शुरू कर दिया।

इसके बाद, ‘क्रिएटली’ नाम की प्रो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), प्रचार वेबसाइट जिसे भड़काऊ बयानवीर कपिल मिश्रा भी प्रमोट करता हैं, के द्वारा उन्हें बदनाम करने की कोशिश की गई। इस वेबसाइट ने यह दावा करने के लिए कि मुस्कान आमतौर पर हिजाब नहीं पहनती, मुस्कान के चेहरे को जींस पहनी एक युवा महिला की तस्वीर के ऊपर जोड़ दिया था।