जयपुर: जयपुर शहर के मुफ्ती खालिद अयूब मिस्बाही, राष्ट्रीय अध्यक्ष: तहरीक उलामा ए हिंद ने केरल के एक्स मुस्लिम डॉक्टर मोहम्मद आरिफ को इस्लाम धर्म पर शास्त्रार्थ करने की चुनौती दी है। आपको बता दें कि केरल के एक्स मुस्लिम यानी इस्लाम धर्म छोड़ चुके डॉक्टर मोहम्मद आरिफ ने देशभर में इस्लाम के विरुद्ध अभियान चलाने का निर्णय किया है और इसके लिए वे पूरे देश भर का दौरा करेंगे।
मोहम्मद आरिफ इस्लाम पर कुछ आपत्तियों को लेकर जनता के बीच जाना चाहते हैं। यह समाचार आने के बाद मशहूर इस्लामी स्कॉलर मुफ्ती खालिद अयूब मिस्बाही ने मोहम्मद आरिफ को चुनौती देते हुए कहा कि अपने संपूर्ण आपत्तियों के साथ उनसे शास्त्रार्थ करें और वह वैज्ञानिक, ऐतिहासिक और आध्यात्मिक आधार से इस्लाम की सत्यता को साबित करेंगे। मुफ्ती मिस्बाही ने कहा कि आरिफ को देश भर का दौरा करने की पीड़ा उठाए बिना सीधे जयपुर आ जाना चाहिए, जहां वह उनके मेहमान रहेंगे।
इंजीनियर मोहम्मद आरिफ की घोषणा के फौरन बाद जिस तरह मुफ्ती खालिद अयूब मिस्बाही ने इसका प्रत्युत्तर दिया है, इससे समाज में एक सकारात्मक संदेश गया है। बाद में मुफ्ती मिस्बाही ने एक वीडियो जारी करके भी आरिफ को चुनौती दी है और उनसे संपर्क करने को कहा है। मुफ्ती खालिद अयूब मिस्बाही की इस पहल का राजस्थान के सभी उलेमा ने स्वागत किया है।