मुरादाबाद में ‘हर घर, नल से जल’ योजना को विस्तार देने के लिए केंद्रीय जल शक्ति मंत्री से मिले सांसद ज़फर इस्लाम

नई दिल्ली: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सदस्य सैयद ज़फ़र इस्लाम ने आज केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत से मुलाक़ात कर सूबे की तरक्क़ी से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा की। इस मौक़े पर ज़फ़र इस्लाम ने उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद ज़िले में हर घर नल से जल की योजना पर विस्तार से चर्चा की और योजना को तेज़ी से लागू करने का अनुरोध किया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

राज्य सभा संसद सैयद ज़फ़र इस्लाम ने स्थानीय प्रशासन के साथ भी इस मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की और उन्हें काम में ताज़ी लाने का निर्देश दिया। ज़फ़र इस्लाम के मुताबिक़ जल्द ही मुरादाबाद ज़िले के “हर घर नल से जल की योजना” के तहत पीने का साफ़ पानी पहुंचाया जाएगा।

भारतीय जनता पार्टी के सांसद ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत से मुलाक़ात हुई। उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद ज़िले में हर घर नल से ज़ल की योजना पर विस्तार से चर्चा हुई, स्थानीय प्रशासन से भी इस मौक़े पर बात हुई है। उन्होंने कहा कि मैं ये बताना चाहता हूँ कि ज़िले के हर घर को अब इस योजना से जोड़ा जाएगा।