Latest Posts

मां आंगनबाड़ी वर्कर और पिता गार्ड, अब ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट खेलेगी बिजनौर की बेटी मेघना

हर खिलाड़ी का देश के लिए खेलने का सपना होता है। इसके लिए वह जी तोड़ प्रयास भी करता है। कई खिलाडिय़ों के सपने टूट जाते हैं, तो कई ऐसे भी भाग्यशाली होते हैं, जिनके सपने साकार हो जाते हैं। कोतवाली देहात जैसे छोटे से कस्बे से निकलकर राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम का हिस्सा बनना आसान नहीं होता, लेकिन यह कर दिखाया है मेघना सिंह ने। अब वह बतौर मध्यम गति की तेज गेंदबाज के रूप में आस्ट्रेलिया में टेस्ट, वनडे एवं टी-20 मैच खेलने के लिए 29 अगस्त को उड़ान भरेगी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पिता हैं गार्ड मां आंगनबाड़ी

मेघना बिजनौर के एक छोटे से गांव कोतवाली देहात की रहने वाली हैं और वो एक बहुत ही साधारण से परिवार की रहने वाली हैं। मेघना के पिता शुगर मिल में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते हैं, जबकि उनकी मां एक आंगनबाड़ी वर्कर हैं। मेघना ने इसी गांव की गली-मोहल्ले में सबसे पहले क्रिकेट खेलना शुरू किया था।

बंगलुरू में एनसीए (नेशनल क्रिकेट एकेडमी) का कैंप कर रही मेघना सिंह ने फोन पर बातचीत में बताया कि देश के लिए खेलना वर्षों से उसका सपना रहा है, जो अब पूरा हुआ है। उसे जब खुद के टीम में चयन होने की जानकारी मिली, तब वह खुद को हवा में उड़ता हुआ महसूस कर रही थी। अपने चयन की जानकारी परिजनों को दी तो वह भी खुशी से उछल पड़े। अब उसका लक्ष्य अपना शत-प्रतिशत देकर टीम को जिताना है। आस्ट्रेलिया में बेहतर प्रदर्शन करने को वह बेहद उत्साहित हैं। वह अपनी सफलता का श्रेय दादा, माता-पिता, पूर्व कोच लक्ष्यराज त्यागी, जिला क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष नागेंद्र सारस्वत एवं सीनियर खिलाड़ी मानव सचदेवा को देती हैं।

दादा ने मेघना की प्रतिभा को निखारा

मेघना के पिता विजयवीर शुगर मिल में सिक्योरिटी गार्ड हैं और मां आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं। चार बहनों एवं एक भाई में सबसे बड़ी मेघना ने बचपन में क्रिकेट खेलना शुरू किया। उनके दादा प्रेमपाल सिंह ने सबसे पहले उसकी प्रतिभा पहचानी। दादा मेघना को लेकर वर्ष 2008 में नेहरू स्टेडियम बिजनौर पहुंचे। उन्होंने तत्कालीन क्रिकेट कोच लक्ष्यराज त्यागी से मेघना को खेल का ककहरा सिखाने को कहा।

रोजाना 25 किमी दूर जाना पड़ता था

मेघना को क्रिकेट का ऐसा शौक लगा कि वह प्रतिदिन 25 किमी का सफर तय कर स्टेडियम पहुंचने लगी। कई घंटों तक लड़कों के साथ अभ्यास के बाद फिर 25 किमी का सफर तय कर जब वह घर लौटती तब आठ बज चुके होते थे। स्कूल के बाद स्टेडियम में अभ्यास। हर रोज यही क्रम चलता।

सात साल पहले मिली रेलवे में नौकरी

मेघना सिंह वर्ष 2009-10 से लगातार यूपी अंडर 19 टीम का हिस्सा रही। वर्ष 2012-13 से महिला सीनियर (रणजी) के लिए चयन हुआ। करीब सात साल पहले रेलवे मुरादाबाद में बुकिंग क्लर्क के रूप में चयन हुआ। रेलवे की ओर से खेलना शुरू किया। वर्ष 2014 से रेलवे सीनियर टीम का हिस्सा रही। 2020 में रेलवे सीनियर की चैंपियन बनी। 2019 में इंडिया ए की ओर से खेली। वर्ष 2020 में वैलोसिटी टीम की ओर से दुबई में आइपीएल में प्रतिभाग किया। बांग्लादेश के खिलाफ दो टी-20 मैच खेले।