मोहम्मद इरफान का ऐलान 2022 में अकेले चुनाव लड़ेगी पीस पार्टी, कहा ‘जनता त्रस्त, पीस पार्टी ही विकल्प’

नई दिल्ली/लखनऊः पीस पार्टी के प्रभारी मोहम्मद इरफान ने ऐलान किया है कि उनकी पार्टी 2022 का यूपी विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी। पीस पार्टी के यूपी प्रभारी मोहम्मद इरफान ने बाग़पत में एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि पीस पार्टी अपने दम पर विधानसभा चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि जेल में बंद पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर अय्यूब की रिहाई के लिये पीस पार्टी द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत दस हज़ार हस्ताक्षर कराए जाएंगे, और उन्हें यूपी की राज्यपाल को सौंपा जाएगा।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मोहम्मद इरफान ने कहा कि हमने 2022 में अकेले चुनाव लड़ने का फैसला लिया है, जिस तरह हम 2012 में अकेल दम पर विधानसभा का चुनाव लड़े थे, उसी तरह 2022 में भी अकेले दम पर चुनाव लड़ेंगे. जानकारी के लिये बता दें कि 2012 में पीस पार्टी ने अपना पहला चुनाव लड़ा था, इस चुनाव में सूबे में सपा की लहर के बावजूद पीस पार्टी ने विधानसभा की चार सीटों पर जीत दर्ज की थी। पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अय्यूब सर्जन ख़लीलाबाद से चुनाव जीते थे, जबकि डुमरियागंज, कांठ और रायबरेली से भी पीस पार्टी ने जीत दर्ज की थी।

पीस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शादाब चौहान ने कहा कि हम उत्तर प्रदेश में जंगलराज क़ायम हो चुका है, मौजूदा भाजपा सरकार अपने तमाम वादे पूरा करने में नाकाम रही है, बेरोजगारी बढ़ रही है, विकास कार्य रुके पड़े हैं, अपराधी बेलगाम हैं, ऐसे में उत्तर प्रदेश की जनता को सिर्फ पीस पार्टी से ही उम्मीदें हैं. उन्होंने कहा कि अब यूपी में कोई भी सरकार हमारे (पीस पार्टी) के बिना नहीं बन पाएगी।

शादाब ने कहा कि जनता त्रस्त है, बेरोजगारी चरम पर है. अपराध रुक नहीं रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद मौजूदा सरकार विपक्ष के नेताओं को निशाना बना रही है। पीस पार्टी के प्रवक्ता ने कहा कि हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को क़ानून एंव सत्ता का दुरुपयोग करके जेल में रखा हुआ है, उन पर एनएसएस लगाया गया है। सरकार को लगता है कि वह हमारे नेता को जेल में रखकर हमारी आवाज़ को दबा देगी, लेकिन हम सरकार की इस ग़लतफहमी को दूर करते हैं. और ऐलान करते हैं कि हम सरकार की दमनकारी नीतियों से डरने वाले नहीं हैं।