MLA अब्बास अंसारी की सरकार से अपील, ‘विधायकों की पेंशन, सुविधाएं बंद कर युवाओं को बिना शर्त नौकरी दें’

नई दिल्लीः प्रधानममंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हाल ही में अग्निपथ योजना की घोषणा की गई है। इस योजना के तहत दस लाख युवाओं को रोजगार दिया जाना है। जिसमें चार वर्ष के लिये युवाओं को सेना में भर्ती किया जाएगा। इस योजना के ख़िलाफ बेरोजगार युवा प्रदर्शन कर रहे हैं। विपक्ष की ओर से लगातार इस योजना पर सवाल खड़े किये जा रहे हैं। अब उत्तर प्रदेश की मऊ सदर विधानसभा सीट से विधायक अब्बास अंसारी ने सरकार से अपील की है कि वह युवाओं के दर्द को समझे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

अब्बास ने कहा कि चार साल के लिए नौकरी देंगे,उसके बाद न पेंशन देंगे न कोई सुविधा। सुनिए सरकार हम बतौर विधायक कह रहे हैं आप विधायकों की पेंशन,सुविधाएं बंद कर दीजिए लेकिन युवाओं की बेरोजगारी,उनके दुखों का मज़ाक मत बनाइए। युवाओं का अधिकार नहीं दे सकते तो उनके ज़ख्मों पर नमक भी मत छिड़किए।

सुहेल भारतीय समाज पार्टी से विधायक अब्बास अंसारी ने प्रदर्शनकारी युवाओं का वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि आत्महत्या कर रहे सैकड़ों नौजवानों की तस्वीरें आ रही।विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। सरकार मनमानी तरीके से फैसले कर युवाओं का अपमान कर रही है। मैं फिर से कह रहा हूं हम विधायकों की पेंशन, सुविधाऐं काट ली जाएं लेकिन बेरोज़गार नौजवानों को बिना शर्त नौकरी दी जाए।

अब्बास ने ट्वीट किया कि हर साल दो करोड़ नौकरियों के जुमले के बाद अब अगले साल तक 10 लाख नौकरियों का झुनझुना। लीजिए मिठाई खाइए…मिठाई इस बात के लिए नही की नौकरी मिली है या मिलेगी बड़ी बात यही है की नौकरी की बात तो की।

विधायक अब्बास अंसारी ने बढ़ती मंहगाई को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा है। अब्बास ने कहा कि 1450 रुपए में मिलने वाला गैस सिलेंडर का कनेक्शन अब भाजपा की कृपा से 2200 में मिलेगा। हे सरकार, कुछ तो रहम कीजिये देशवासियों पर,ऐसा लगता है की आप भविष्य में जनता से सांस लेने का भी टैक्स लेना शुरू कर देंगे।