नई दिल्ली: पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती ने कहा है कि भाजपा क्या जाने कश्मीरी पंडित क्या होता है। महबूबा मुफ़्ती ने आरोप लगाया कि भाजपा कश्मीरी पंडितों के दुख को हथियार बनाकर इस्तेमाल करना चाहती है और नफ़रत फैलाना चाहती है।
महबूबा मुफ़्ती ने कहा मैंने ‘द कश्मीर फाइल्स’ नहीं देखी है. मैंने छत्तीसिंहपुरा हत्याकांड और नंदी मार्ग हत्याकांड देखा है। तीन दिन बाद सेना ने सात मुसलमान लड़कों को उठाया और उन्हें मार दिया। हम इससे क्या यह कह सकते हैं कि पूरी सेना ख़राब है? बता दें कि एक दिन पहले भी महबूबा मुफ़्ती ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा था कि बीजेपी कई पाकिस्तान बनाना चाहती है।
उन्होंने कहा था, “एक पाकिस्तान जिन्ना ने बनाया, ये कई पाकिस्तान बनाना चाहते हैं। हिंदू-मुसलमान, दलित-राजपूत, दलित-ब्राह्मण करना चाहते हैं। मेरे हिंदू भाई आज सोचते होंगे कि अरे कोई बात नहीं, अभी तो मुसलमानों पर कर रहे हैं।”
जानकारी के लिए बता दें कि इसी महीने रिलीज़ हुई विवेक अग्निहोत्री की फ़िल्म द कश्मीर फ़ाइल्स को लेकर लगातार सियासत जारी है। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्रियों फ़ारूक़ अब्दुल्लाह और उमर अब्दुल्लाह ने भी द कश्मीर फ़ाइल्स की आलोचना की थी और कहा था कि ये फ़िल्म बाँटने वाली है। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह समेत बीजेपी के कई नेताओं और मंत्रियों ने फ़िल्म की सराहना की और कई नेताओं ने तो फ़िल्म देखी भी।