अब्दुल बासित निजामी
नई दिल्लीः दिल्ली के ओखला शाहीनबाग 9 नंबर से लेकर अबुल फजल तक कूड़े का ढेर ओखलावासियो के लिए सरदर्द बना हुआ है। स्थानीय नेता आंख मूंदे इस अहम मसले पे आगे आने को तैयार नहीं हैं। ओखला की इस बड़ी उपलब्धि के लिए यह के बाशिंदे एमसीडी अफसर और नेताओं को मुबारकबाद दें या अलग अंदाज में इनका इस कार्य को सराहें।
कोई इस बात पर सवालिया निशान खड़ा कर देता है की ये दिल्ली अधिकारियों का ही दायित्व है लेकिन ऐसा नहीं है अब तो वो सच मानने को मजबूर होना पड़ रहा है जो बात दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दक्षिण दिल्ली एमसीडी पर सफाई अभियान को लेकर कही थी इसी संदर्भ मेंओखला के निवासी दिल्ली सरकार से अपने अभियान के तहत” ग्रीन दिल्ली, क्लीन दिल्ली” के तहत इस गंभीर समस्या को जड़ से खत्म करने की गुहार लगा रहे हैं वही इसी इलाके के स्थानीय नेता काउंसलर सारा फंड डकार गए हैं ? या फिर सच में सच में उन्हें विकास नही करने दिया जा रहा है क्या गंभीर मसला नहीं हैं