नई दिल्लीः महाराष्ट्र के कई जिलों, खासकर रत्नागिरी, रायगढ़ और अन्य इलाकों में लगातार हो रही बारिश से गंभीर स्थिति का सामना है। लाखों लोग पूरी तरह से पानी में डुबे हुए हैं। बहुत लोगों की जान चली गई है और हजारों लोगों की जान गंभीर खतरे में है अगर उन्हें सुरक्षित जगहों तक नहीं पहुंचाया गया। इसे देखते हुए जमीअत उलमा-ए-हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना महमूद असद मदनी ने देश के सभी शुभचिंतकों और हमदर्दों से इस जरूरत की इस घड़ी में जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आने की अपील की है। मौलाना मदनी ने कहा कि अल्लाह अपने बन्दों का परीक्षण करता है। ऐसे अवसर पर, यदि कोई व्यथित लोगों की मदद के लिए आगे आता है, तो वह अपने रब (खुदा) को अपने पास पाता है।
मौलाना मदनी ने कहा कि जमीअत उलमा-ए-हिंद ने पारंपरिक रूप से बचाव और राहत कार्य शुरू कर दिया है। जमीअत उलमा-ए-हिंद के महासचिव मौलाना हकीमुद्दीन कासमी के नेतृत्व में जमीयत का एक केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल बाढ़ प्रभावित छेत्र पहुंच चुका है। राहत कार्य के समन्वय के लिए एक जमीयत राहत समिति भी बनाई गई है। जमीअत उलमा-ए-हिंद हमेशा चरणों में राहत कार्य करता है। इस समय बचाव कार्य, शेल्टर और भोजन का प्रावधान सबसे बुनियादी जरूरत है। साथ ही पुनर्वास की प्रक्रिया अगले चरण में की जाएगी।
गौरतलब है कि जमीअत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने महाराष्ट्र बाढ़ पीड़ितों के लिए जमीयत राहत समिति 2021 का गठन किया है, जिसके संयोजक मुफ्ती मुहम्मद रफीक रायगढ़ी, उपाध्यक्ष, दीनी तालीमी बोर्ड, जमीअत उलमा महाराष्ट्र होंगे। (मोबाइल 855100484848, 9422383711) सहायक संयोजक , जमीअत उलमा महाराष्ट्र के अध्यक्ष मौलाना हाफिज नदीम सिद्दीकी ( मोबाइल 9665017313, 9422657332) होंगे। शेष सदस्यों में जमीअत उलमा महाराष्ट्र के कोषाध्यक्ष कारी मुहम्मद अयूब आज़मी, दीनी तालीमी बोर्ड महाराष्ट्र के अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती मुहम्मद रोशन, काजी मुहम्मद हुसैन माहमकर, जमीअत उलमा रायगढ़ के अध्यक्ष, मौलाना मुहम्मद एजाज पन्हालकर सचिव जमीअत उलेमा कोकन, मुफ्ती तौफीक अहमद मजाहेरी जमीअत उलमा रत्नागिरी के सचिव, मौलाना मुहम्मद इलियास बगदादी, जमीअत उलमा तालुका चिपलुन के अध्यक्ष और मौलाना मुहम्मद इब्राहिम कासमी जमीअत उलमा शोलापुर जिले के अध्यक्ष हैं।