नई दिल्लीः जमीयत यूथ क्लब भारत स्काउट एंड गाइड का तीन दिवसीय प्रस्तुति और प्रतियोगिता कार्यक्रम एनवाईसी गदपुरी हरियाणा में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में देशभर से जमीयत यूथ क्लब के आठ सौ चयनित युवाओं ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। गौरतलब है कि युवाओं के प्रशिक्षण के लिए जमीयत ने एक बड़ा आंदोलन चलाया है, जिसका उद्देश्य एक करोड़ से अधिक युवाओं को प्रशिक्षित करना है ताकि वे देश और समाज की सेवा कर सकें। इस आंदोलन के जनक जमीयत उलमा-ए-हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी हैं।
आज के समापन सत्र को संबोधित करते हुए मौलाना महमूद मदनी ने कहा कि देश के युवाओं में अगर जिम्मेदारी की भावना पैदा हो जाए तो किसी कौम के लिए इससे बड़ी कोई संपत्ति नहीं है। उन्होंने कहा कि जमीयत अपने युवाओं को इसलिए संगठित कर रही है ताकि वे देश, समाज और मानवता के लिए अधिक उपयोगी हो सकें और स्वयं लिए भी कारगर हो सकें। उन्होंने कहा कि एक सुधरा हुआ, मजबूत और पुख्ता समाज का निर्माण इतना आसान नहीं है। इसके लिए बुनियाद से मेहनत करनी होती है। यही काम हमनें शुरू किया है। उन्होंने कहा कि इसके लिए हमने भारत स्काउट एंड गाइड को चुना है जो इंसान को इंसान बनाने और लोगों की सेवा के लिए तैयार करने का काम करता है।
उन्होंने कहा कि हमारे संघर्ष की निरंतरता ऐसी है कि इसे रोजाना किया जाए, तभी मंजिल हासिल की जा सकती है। जिनकी निगाहें पहाड़ की चोटियों पर होती हैं, उनके लिए आराम कहां है। फैसला हमारी कौम को करना है कि वह सम्मान का जीवन चाहते हैं या दयनीय और अपमान का जीवन स्वीकार्य है। हमें कुछ करना है तो इसी मिट्टी में मिलना पड़ेगा, भाषणबाजी से कुछ नहीं होता वरना हमारे बीच वक्ता तो बहुत हैं। हमें अपने लिए नहीं बल्कि दूसरों के लिए करना है। असली जीवन तो वही है जिसमें हम दूसरों के लिए कुछ करें।
इस मौके पर जमीयत उलमा-ए-हिंद के महासचिव हजरत मौलाना हकीमुद्दीन कासमी ने अतिथियों का स्वागत किया और कार्यक्रम के आयोजन के लिए शिवांगी सक्सेना का धन्यवाद किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में एसएस राय, सहायक निदेशक, उत्तरी क्षेत्र बीएसजी ने युवाओं की कला की प्रशंसा की और जमीयत यूथ क्लब के युवाओं की मेहनत की सराहना की। शिवांगी सक्सेना, संयुक्त निदेशक ने अपने भाषण में उत्साह को वास्तविक शक्ति बताया। कारी अहमदुल्ला रसूलपुरी ने जमीयत यूथ क्लब की रिपोर्ट पेश की।
हिदायतुल्ला सिद्दीकी ने शिविर की रिपोर्ट प्रस्तुत की कि इस शिविर में 800 यूथ क्लब के युवाओं ने भाग लिया। यह पहला अवसर है कि जब कि गाइड अर्थात महिला स्काउट ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर जन पथ गाजियाबाद, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, दिल्ली, बागपत, बनारस बिजनौर, हापुड़, शामली, अमरोहा, कर्नाटक, हरियाणा राज्य गाइड टीम ने कलर पार्टी, जूडो कराटे, जिम्नास्टिक और अन्य कलाओं का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर विशिष्ट कला का प्रदर्शन बनारस यूथ क्लब के रिजवान बनारसी ने किया।
समापन सत्र में मंच पर कारी शौकत अली वेट, मौलाना यामीन, मौलाना पीर खलीक साबिर हैदराबाद, मौलाना याह्या करीमी, मौलाना कलीमुल्लाह कासमी, मौलाना कमरुद्दीन, मौलाना इस्लाम-उल-हक, असजद कासमी यूपी, मुफ्ती हुसैन बैंगलोर, कारी जाकिर मुजफ्फरनगर और हाफिज कासिम बागपत मौजूद थे।