मौलाना तौक़ीर रज़ा की चेतावनी ‘एक बार फिर जेल भरो आंदोलन किया जाएगा’

बरेली: कांग्रेस नेता और चर्चित धर्मगुरु मौलाना तौक़ीर रज़ा का बयान एक बार फिर चर्चा में है। मौलाना तौक़ीर रज़ा ने लाउडस्पीकर और अज़ान विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि जिस दिन मुसलमान सड़कों पर उतरेगा किसी के कब्जे में नहीं आएगा।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

तौक़ीर रज़ा ने प्रधानमंत्री मोदी को दूसरा धृतराष्ट्र बताते हुए कहा है कि यदि उनका यही रुख रहा तो देश को महाभारत से कोई नहीं बचा सकता है।

तौकीर रजा ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि 10 दिन बाद बैठक किया जाएगा और एक बार फिर जेल भरो आंदोलन किया जाएगा। तौकीर रजा ने कहा, ”जिस दिन मुसलमान सड़कों पर आएगा उस दिन फिर किसी के कब्जे में नहीं आने वाला है। मैं हुकूमत को चेतवनी देता चाहता हूं खासतौर पर नरेंद्र मोदी सरकार को कि यदि उन्होंने तरीका तुरंत नहीं नहीं बदला, और उनकी खामोशी, तुम सबके प्रधानमंत्री हो तुम्हारे मुल्क में इस तरह की बेइमानी हो रही है।

तौकीर रजा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उन्हें धृतराष्ट्र बताया और कहा, ”उन्हें तुरंत धृतराष्ट्र की भूमिका से बाहर आना चाहिए और कोई ऐसा मजबूत निर्णय लेना चाहिए, जिससे इस तरह के माहौल को कंट्रोल किया जा सके। यदि मोदी धृतराष्ट्र बने रहे तो देश को महाभारत से कोई नहीं बचा सकता है।”