Matthew Kuhnemann: जानिए कौन हैं ये ऑस्ट्रेलियाई शेर ? जिन्होंने 9 ओवर में ही कर दिया काम तमाम

भारतऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में तीसरे टेस्ट की शुरुआत हो चुकी हैपहले दिन बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी के आगे महज 109 रन पर ही ढेर हो गईपहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज मैथ्यू कुहनेमैन (Matthew Kuhnemann) ने 5 विकेट चटकाकर दंग कर दियाउन्होंने कप्तान रोहित शर्मा को 12, शुभमन गिल को 21, श्रेयस अय्यर को डकरविचंद्रन अश्विन को 3 और उमेश यादव को 17 रन पर चलता कर दियाकुहनेमैन ने कुल 9 ओवर में 16 रन देकर 5 विकेट निकालेटीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने ही जाल में फंस गईभारत ने शायद 1 टेस्ट खेल चुके कुहनेमैन को हल्के में ले लियालेकिन वे इस तरह भारी पड़े कि अच्छेअच्छे बल्लेबाजों के होश ही उड़ा डालेआइए जानते हैं कौन हैं मैथ्यू कुहनेमैन

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

कौन हैं मैथ्यू कुहनेमैन Matthew Kuhnemann?

26 साल के कुहनेमैन 10 साल की उम्र से क्रिकेट खेल रहे हैंगोल्ड कोस्ट से आने वाले इस खिलाड़ी ने अक्टूबर 2017 को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन के लिए न्यू साउथ वेल्स के खिलाफ लिस्टए करियर की शुरुआत की थीइस वक्त उनकी उम्र 17 साल थीवह ऑस्ट्रेलिया अंडर -19 टीम के लिए भी खेल चुके हैंमैथ्यू कुहनेमैन ने 16 जून, 2022 को श्रीलंका के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया थाअपने पहले मैच में उन्होंने 10 ओवर में 42 रन देकर दो विकेट चटकाएउनका आखिरी एकदिवसीय मैच श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो के आरप्रेमदासा स्टेडियम में थाअपने आखिरी मैच में बाएं हाथ के इस गेंदबाज ने 10 ओवर के स्पेल में 26 रन दिए और दो विकेट लिएवे अब तक 4 वनडे में 6 विकेट निकाल चुके हैंहाल ही उन्होंने बिग बैश लीग में भी शानदार प्रदर्शन किया था.

खास बात यह है कि कुहनेमैन ने इंदौर से पहले महज 1 ही टेस्ट खेला थाउन्होंने 17 फरवरी को दिल्ली में भारत के खिलाफ टेस्ट डेब्यू कियाइसमें उन्होंने पहली पारी में 21.3 ओवर में 72 रन देकर 2 विकेट चटकाएकुहनेमैन ने कोहली और सिराज का शिकार किया थाये 10वीं बार था जब कोहली किसी डेब्यूटेंट गेंदबाज का शिकार बने थेहालांकि टीम इंडिया को यकीन ही नहीं था कि ये नयानवेला गेंदबाज इंदौर की पिच पर ये कमाल कर देगाऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन लायन ने 3 विकेट लिए.