नई दिल्लीः बिहार चुनाव में सबसे युवा प्रत्याशी मशकूर अहमद उस्मानी जीत दर्ज करने में नाकाम रहे। उन्हें कांग्रेस ने जाले विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया था, लेकिन वे अपने प्रतद्वंदी भाजपा प्रत्याशी से हार गए। उन्हें तक़रीबन 66 हज़ार वोट मिले हैं। मशकूर उस्मानी अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ अध्यक्ष रहे हैं। अपनी हार पर उन्होंने सोशल मीडिया पर टिप्पणी की है। उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता को संबोधित करते हुए लिखा है कि मैं आपको पूर्ण विश्वास दिला देना चाहता हूं कि आपका यह बेटा अपने संकल्पों से डिगा नहीं है।
मशकूर ने लिखा कि चुनाव में 66 हज़ार वोट ,लगभग 40% वोट शेयर देकर आपने मुझे जो समर्थन, प्यार और आशीर्वाद दिया है उसके लिए मैं आपका ह्रदय से बहुत आभारी हूँ। हम जीते नहीं दूसरे नम्बर पर रहे, मैं जानता हूँ कि जाले में शिक्षा, स्वास्थ्य और प्रगति का जो सपना आपने मेरे साथ देखा और जिसके लिए आपने मुझे इतनी बड़ी संख्या में समर्थंन दिया उसमें मेरी जीत दर्ज न हो पाने पर आप निराश ज़रूर हैं पर मैं आपको पूर्ण विश्वास दिला देना चाहता हूं कि आपका यह बेटा अपने संकल्पों से डिगा नहीं है। जीत-हार से इतर मेरा और कांग्रेस पार्टी का संकल्प बदलाव है जो हमेशा रहेगा।
कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि हम जीत दर्ज करके सदन पहुंचते तब भी बदलाव और प्रगति के लिए काम करते और अब भी मज़बूत विपक्ष बन कर हम सरकार की गलत नीतियों का पुरज़ोर विरोध करेंगे।जाले प्रगति को तरस रहा है,हमारे भाई-बहन शिक्षा से दूर हैं,स्वास्थ्य के नाम पर उनको ठगा गया है इसका जवाब सत्ता में जो भी आये उसे देना होगा। हमारा संकल्प मज़बूत है, हमारी विचारधारा स्पष्ट है, जनता के प्रति हमारा समर्पण हमारी ताकत है, बदलाव और प्रगति हमारा लक्ष्य है। हमारे हौसले इतने मज़बूत हैं कि कोई आंधी उसे डिगा नहीं सकती है। मुझे वोट देने वाले 66 हज़ार लोगों और मेरे चुनाव में मेरे साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाले, मुझे मज़बूत करने वाले तमाम घटक दल के नेताओं और कार्यकर्ताओं से मैं विनती करता हूं कि निराश होने की ज़रूरत नहीं है। आइये आपका यह बेटा, आपका भाई आपके साथ खड़ा है और पूरे दम के साथ हम दमनकारी ताक़तों के विरुद्ध खड़े हो बिना भेदभाव के हमेशा समस्त जनता के हित की आवाज़ को उठाते रहेंगे।
मशकूर उस्मानी ने कहा कि जिन लोगों ने मुझे अपना मत नहीं दिया मैं उंनको भी विश्वास दिलाता हूं कि हमारी विचारधारा भले से अलग हो सकती है पर आपकी प्रगति के लिए भी हम उसी मेहनत और समान रूप से काम करेंगे। जाले की समस्त जनता मेरी अपनी है और उस सम्मानित जनता के लिए मैं और कांग्रेस पार्टी समान रूप से खड़ी रहेगी।