सपा, बसपा, रालोद के कई नेता पीस पार्टी में शामिल, कर्नल सुधीर बोले ‘संपूर्ण मानवता को न्याय दिलाना हमारा उद्देश्य’

नई दिल्ली/बुलंदशहरः उत्तर प्रदेश में विधानसभा का चुनाव 2022 में होना है लेकिन पीस पार्टी ने अभी से चुनाव की तैयारियां शुरु कर दीं हैं। पीस पार्टी ने बीते रोज़ अपने चार प्रत्याशियों की लिस्ट भी जारी की थी, इसी क्रम में पार्टी द्वारा लगातार संगठन निर्माण पर भी ज़ोर दिया जा रहा है। संगठन निर्माण को विस्तार देते हुए पीस पार्टी ने आज बुलंदशहर में कार्यकर्ताओं की एक बैठक बुलाई। इस बैठक में पीस पार्टी के प्रदेश स्तर के नेता मौजूद रहे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पीस पार्टी के नेता एंव पूर्व कर्नल सुधीर ने पत्रकारो को बताया कि बुलंदशहर में आज राष्ट्रीय लोकदल के सूबेदार उपेंद्र सिंह सौरभ सिंह, बसपा के रोबिन सिंह एवं समाजवादी पार्टी के चौधरी हसमतुल्लाह, अब्दुल्ला अब्दुल हमीद ने पार्टी की सदस्यता ली है। कर्नल सुधीर ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि यूपी की जनता ने सपा, बसपा, कांग्रस भाजपा सभी को सत्ता सौंपकर देख ली लेकिन ये दल प्रदेश का विकास करने में नाकाम रहे हैं। अब पीस पार्टी ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जो प्रदेश को नया राजनीतिक विकल्प देने के साथ साथ तरक्की के रास्ते पर लाएगी।

प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते पीस पार्टी नेता कर्नल सुधीर एंव अन्य

कर्नल सुधीर ने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी के कारण होने वाला पलायन लगातार जारी है, लोगों के पास रोजगार नही है, अच्छी स्वास्थय सेवाएं नहीं हैं, शिक्षा व्यवस्था की हालत खराब है। यह सब इसलिये है क्योंकि प्रदेश में अब तक की सरकारों ने जनता के हितों के बारे में सोचा ही नहीं। उन्होंने कहा कि पीस पार्टी संपूर्ण मानवता को न्याय देने की विचारधारा में विश्वास रखती है इसलिये प्रदेश की जनता का उद्धार पीस पार्टी ही कर सकती है। पीस पार्टी के नेता कहा कि 2022 में यूपी में बनने वाली सरकार पीस पार्टी के समर्थन के बिना नहीं बन पाएगी, और जब पीस पार्टी सत्ता में भागीदार बनेगी तो प्रदेश को बदहाली से निकालकर खुशहाली के रास्ते पर लाया जाएगा।

इस कार्यक्रम में पीस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शादाब चौहान पीस पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष जगबीर सांगवान, पश्चिम प्रदेश अध्यक्ष शिवराज पवार, प्रदेश सचिव नईम मंसूरी, जिला अध्यक्ष सुजात साहब कदीम साहब आदि सभी उपस्थित रहे।