जानिए कौन है वो मेकअप आर्टिस्ट जिसने कंगना रनौत का लुक बना दिया इंदिरा गांधी जैसा

इमरजेंसी में कंगना रनौत का फर्स्ट लुक देखने के बाद कहना गलत नहीं होगा कि एक्ट्रेस अपने किरदार के साथ किसी तरह की गलती नहीं करना चाहती हैं. फिल्म के फर्स्ट लुक और टीजर में वो बिल्कुल इंदिरा गांधी जैसी लुक में नजर आ रही हैं.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

कंगना रनौत ( Kangana Ranaut) एक बार फिर अपना दमदार रूप लेकर दर्शकों के सामने हाजिर हो चुकी हैं. बॉलीवुड क्वीन की अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी का फर्स्ट लुक आउट हो चुका है. मणिकर्णिका और थलाइवी के बाद कंगना इस बार स्क्रीन पर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल अदा करने जा रही हैं. फर्स्ट लुक के साथ ही फिल्म का टीजर भी शेयर कर दिया गया है, जिसमें उन्हें पहचानना मुश्किल हो रहा है. आइये जानते हैं कौन है वो मेकअप आर्टिस्ट जिसने कंगना को एक्ट्रेस से पूर्व प्रधानमंत्री जैसा बना डाला.

इंदिरा गांधी का मेकअप में कंगना?इमरजेंसी में कंगना रनौत का फर्स्ट लुक देखने के बाद कहना गलत नहीं होगा कि एक्ट्रेस अपने किरदार के साथ किसी तरह की गलती नहीं करना चाहती हैं. टीजर में वो हुबहू इंदिरा गांधी जैसी नजर आ रही हैं, जिसके लिये उनका प्रोस्थेटिक मेकअप किया गया है. फिल्म में कंगना क्या कमाल करेंगी. वो अभी नहीं कहा जा सकता है. पर हां देश की पूर्व प्रधानमंत्री के रोल में उन्हें देख कर हर कोई उनके मेकअप आर्टिस्ट को जरूर खोज रहा है.

कौन है कंगना का मेकअप आर्टिस्ट? इमरजेंसी में कंगना को इंदिरा गांधी के रूप में देख कर हर कोई सरप्राइज है. असल में कंगना के इस लुक का श्रेय जाने माने प्रोस्थेटिक मेकअप आर्टिस्ट David Malinowski को जाता है. David को उनके बेहतरीन काम के लिये कई इंटरनेशनल अवॉर्ड्स दिये जा चुके हैं. यही नहीं, 2017 में फिल्म डार्केस्ट Hour के लिए बेस्ट मेकअप और हेयरस्टाइलिंग कैटिगरी में उन्हें ऑस्कर से सम्मानित किया जा चुका है. इसके अलावा डेविज वर्ल्ड वार Z और द बैटमैन में अपने काम के लिये काफी सराहना पा चुके हैं. David का सोशल मीडिया अकाउंट देख कर पता चलता है कि वो अपने काम को लेकर कितने पैशिनेट हैं. शायद इसी वजह से कंगना उनके अलावा किसी और पर विश्वास नहीं कर पाईं.

इमरजेंसी में कंगना को इंदिरा गांधी बनाने वाले David Malinowski : कुछ वक्त पहले ही कंगना ने David के साथ इंस्टा स्टोरी पर कुछ फोटोज भी शेयर की थीं, जिसमें वो बॉलीवुड को क्वीन का मेकअप करते नजर आ रहे थे. पूर्व प्रधानमंत्री के किरदार को पर्दे पर उतारना खुद में एक बहुत बड़ा चैलेंज है. इसलिये कंगना के लुक पर काफी बारीकी से कम किया गया है. इमरजेंसी में कहीं भी कंगना नजर आ रही हैं. ऐसा लग रहा है कि उनकी बॉ,डी में इंदिरा गांधी बात कर रही हैं. इसलिये हर कोई उनके लुक की तारीफ करते नहीं थक रहा है.

कंगना रनौत की इंस्टाग्राम स्टोरी:फर्स्ट लुक और टीजर देख कर तो यही लग रहा है कि फिल्म सुपरहिट होने वाली है. बाकी आगे की कहानी फिल्म रिलीज के बाद ही पता चलेगी. आपको इमरजेंसी में कंगना कहीं दिखी क्या?