देवबंद: उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जिले के देवबंद में इस्लामी शिक्षा के सबसे बड़े केन्द्र और सामाजिक एवं धार्मिक संगठन ‘जमीयत उलमा ए हिंद’ के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने संगठन के सालाना सम्मेलन में शनिवार को देश के मौजूदा हालात पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि मुसलमानों के लिये मुल्क के हालात मुश्किल भरे हो गये हैं।
मदनी की अध्यक्षता में देवबंद में जमीयत उलेमा ए हिंद का दो दिवसीय सम्मेलन शुरु हुआ। सम्मेलन में अपनी तकरीर के दौरान भावुक होते हुए मदनी ने कहा कि देश में आज मुसलमानों का जीना मुश्किल हो गया है।
उन्होंने हालांकि मुसलमानों से मायूस न होने की अपील भी करते हुए कहा, “हमें हमारे ही देश में अजनबी बना दिया गया है। हम जुल्म सहेंगे लेकिन मुल्क पर आंच नहीं आने देंगे। इसलिये मायूस होने की जरूरत नहीं है।”
गौरतलब है कि जमीयत के शनिवार और रविवार को आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में संगठन की गवर्निंग बॉडी की भी बैठक होगी। देवबंद स्थित ईदगाह के मैदान पर देश भर से आये लगभग 2000 प्रतिनिधि सम्मेलन में हिस्सा ले रहे हैं। सम्मेलन के मद्देनजर देवबंद में सम्मेलन स्थल पर पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम किये गये हैं। सम्मेलन की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद मौलाना महमूद मदनी कर रहे हैं।
सम्मेलन के दौरान गवर्निंग बॉडी की बैठक में समान नागरिक संहिता, ज्ञानवापी मस्जिद विवाद, मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि-ईदगाह विवाद सहित अन्य ज्वलंत मद्दों के कारण अल्पसंख्यकों के समक्ष उपजी चुनौतियों पर चर्चा होगी और कुछ महत्वपूर्ण प्रस्ताव भी पारित किये जा सकते हैं।